menu-icon
India Daily

'अमित शाह जी बाबा साहेब का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान', केजरीवाल गृह मंत्री के अंबेडकर पर दिए बयान से भड़के

संसद में गृह मंत्री के एक भाषण पर आम आदमी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि देश के गृहमंत्री ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है. 

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Arvind Kejriwal
Courtesy: x

Arvind Kejriwal: संसद में गृह मंत्री अमित शाह के उस भाषण का अरविंद केजरीवाल ने विरोध किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि अंबेडकर का नाम लेना फैशन हो गया है. अरविंद केजरीवाल ने वीडियो साझा करते हुए कहा कि देखिए कैसे अमित शाह जी संसद में बाबा साहेब अंबेडकर का मजाक उड़ा रहे हैं. इन बीजेपी वालों को इतना अहंकार हो गया कि ये किसी को कुछ नहीं समझते. 

अरविंद केजरीवाल ने कहा- 'हां अमित शाह जी, बाबा साहेब इस देश के बच्चे-बच्चे के लिए भगवान से कम नहीं हैं. मरने के बाद स्वर्ग का तो पता नहीं, लेकिन बाबा साहेब का संविधान न होता तो आप लोग तो दबे, कुचले, गरीबों और दलितों को इस धरती पर जीने ही न देते.' इतना लिखने के बाद केजरीवाल ने एक टैग लाइन भी दी. 'बाबा साहेब का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान.'

कांग्रेस ने क्या कहा?

अमित शाह के भाषण का सिर्फ केजरीवाल ही नहीं बल्कि कांग्रेस भी विरोध जता चुकी है. अमित शाह ने राज्यसभा में अपने संबोधन के दौरान कहा था अंबेडकर का नाम लेना पार्टी के लिए एक 'फैशन' बन गया है. कांग्रेस ने मंगलवार को संसद में भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आलोचना की और उनसे माफी मांगने की मांग की.

अमितशाह ने संसद में क्या कहा? 

'अभी एक फैशन हो गया है - अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर. इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता (अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर कहना एक फैशन बन गया है) , अम्बेडकर '. अगर उन्होंने इतनी बार भगवान का नाम लिया होता, तो उन्हें स्वर्ग में जगह मिल गई होती),' शाह ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा था.