'अमित शाह पूछ रहे हैं कांग्रेस ने 53 साल में क्या किया...', खड़गे ने दिया जवाब

Telangana Election 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव का शंखनाद होने में अभी वक्त है लेकिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे चुनावी साल में तेलंगाना में पार्टी के पक्ष में माहौल बनाना शुरू कर दिया है. तेलंगाना में एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम केसीआर पर करारा हमला बोला है.

Imran Khan claims

नई दिल्ली: तेलंगाना विधानसभा चुनाव का शंखनाद होने में अभी वक्त है लेकिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे चुनावी साल में तेलंगाना में पार्टी के पक्ष में माहौल बनाना शुरू कर दिया है. तेलंगाना में एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम केसीआर पर करारा हमला बोला है.

उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि " KCR की सरकार को उखाड़ फेंकने के ल‍िए आप लोग यहां जुटे हैं. तेलंगाना जनता की वजह से बना. कांग्रेस के नेताओं की वजह से बना लेक‍िन इसका क्रेड‍िट एक आदमी ले रहा है. क्‍या तब KCR के पास इतनी शक्‍त‍ि थी? हमने उन्‍हें शक्‍त‍ि दी. सोन‍िया जी ने उन्‍हें शक्‍ति दी. KCR और BJP दोस्त बन गए हैं. ये अंदरूनी दोस्ती है. इस बारे में वो खुलकर नहीं बोल सकते"

खड़गे ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि हमारी सरकार जैसे ही तेलंगाना में बनेगी हम SC और ST के 12 पॉइंट को लागू करेंगे. यह हम करके द‍िखाएंगे. हमने कर्नाटक में 5 वादे क‍िए हैं और हम उसे अमल में ला रहे हैं. कांग्रेस जो कहती है. वो करके द‍िखाती है.

2024 लोकसभा का चुनावी रणभेरी बजने से पहले इस साल के अंत में तेलंगाना विधानसभा चुनाव होने है. जिसको लेकर बीआरएस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने अभी से अपने सभी कील कांटों को दुरुस्त करने की तैयारी मे जुटी हुई है. जिससे तेलंगाना की सत्ता पर फिर से काबिज हुआ जा सके. वहीं कांग्रेस और बीजेपी केसीआर के सामने कड़ी चुनौती पेश करने की रणनीति बनाने में जुटे हुए है.

यह भी पढ़ें: 'BJP की 2024 कैंपेन टूल का हिस्सा है ISRO.. इसके जरिए फैलाया जाएगा राष्ट्रवादी..', TMC सांसद महुआ मोइत्रा का PM मोदी पर हमला

India Daily