नई दिल्ली: तेलंगाना विधानसभा चुनाव का शंखनाद होने में अभी वक्त है लेकिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे चुनावी साल में तेलंगाना में पार्टी के पक्ष में माहौल बनाना शुरू कर दिया है. तेलंगाना में एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम केसीआर पर करारा हमला बोला है.
उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि " KCR की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आप लोग यहां जुटे हैं. तेलंगाना जनता की वजह से बना. कांग्रेस के नेताओं की वजह से बना लेकिन इसका क्रेडिट एक आदमी ले रहा है. क्या तब KCR के पास इतनी शक्ति थी? हमने उन्हें शक्ति दी. सोनिया जी ने उन्हें शक्ति दी. KCR और BJP दोस्त बन गए हैं. ये अंदरूनी दोस्ती है. इस बारे में वो खुलकर नहीं बोल सकते"
KCR की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आप लोग यहां जुटे हैं।
— Congress (@INCIndia) August 26, 2023
तेलंगाना जनता की वजह से बना, कांग्रेस के नेताओं की वजह से बना... लेकिन इसका क्रेडिट एक आदमी ले रहा है।
क्या तब KCR के पास इतनी शक्ति थी? हमने उन्हें शक्ति दी, सोनिया जी ने उन्हें शक्ति दी।
: तेलंगाना में… pic.twitter.com/I2EQoGnhuC
केंद्रीय गृह मंत्री पर करारा वार करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि "आजकल अमित शाह जी पूछ रहे हैं कि कांग्रेस ने 53 साल में क्या किया? कांग्रेस ने आजादी के बाद 562 रियासतों को देश में मिलाया. सरदार पटेल जी ने देश को एक किया. देश को संविधान अंबेडकर जी और कांग्रेस ने दिया. IIT, IIM, AIIMS, ISRO, DRDO, HAL, BEL, ONGC, SAIL ये सब पंडित नेहरू और कांग्रेस की देन है"
आजकल अमित शाह जी पूछ रहे हैं कि कांग्रेस ने 53 साल में क्या किया?
— Congress (@INCIndia) August 26, 2023
कांग्रेस ने आजादी के बाद 562 रियासतों को देश में मिलाया। सरदार पटेल जी ने देश को एक किया। देश को संविधान अंबेडकर जी और कांग्रेस ने दिया।
IIT, IIM, AIIMS, ISRO, DRDO, HAL, BEL, ONGC, SAIL ये सब पंडित नेहरू और… pic.twitter.com/ArnD7ojoN0
खड़गे ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि हमारी सरकार जैसे ही तेलंगाना में बनेगी हम SC और ST के 12 पॉइंट को लागू करेंगे. यह हम करके दिखाएंगे. हमने कर्नाटक में 5 वादे किए हैं और हम उसे अमल में ला रहे हैं. कांग्रेस जो कहती है. वो करके दिखाती है.
2024 लोकसभा का चुनावी रणभेरी बजने से पहले इस साल के अंत में तेलंगाना विधानसभा चुनाव होने है. जिसको लेकर बीआरएस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने अभी से अपने सभी कील कांटों को दुरुस्त करने की तैयारी मे जुटी हुई है. जिससे तेलंगाना की सत्ता पर फिर से काबिज हुआ जा सके. वहीं कांग्रेस और बीजेपी केसीआर के सामने कड़ी चुनौती पेश करने की रणनीति बनाने में जुटे हुए है.