menu-icon
India Daily

BJP के 32 नेताओं की हटाई गई सुरक्षा, अमित शाह ने क्यों लिया यह फैसला?

Amit Shah Home Ministry: केंद्र सरकार के अधीन केंदीय गृह मंत्रालय ने 32 नेताओं के नाम जारी करके उनकी व्यवस्था हटाई है. यह सभी नेताओं बीजेपी के बताए जा रहे हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Amit Shah Home Ministry withdrew security of 32 BJP leaders
Courtesy: Social Media

Amit Shah Home Ministry: केंद्र की मोदी सरकार ने बीजेपी के 32 नेताओं की सुरक्षा हटा दी है. रिपोर्ट्स के अनुसार बुधवार को इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई लिस्ट के अनुसार बीजेपी सरकार ने अपने ही नेताओं की सुरक्षा व्यवस्था हटा दी है. वहीं, इस संबंध में बीजेपी के कुछ नेताओं का कहना है कि यह फैसला केंद्र सरकार ही लेती है कि किसे सुरक्षा दी जानी चाहिए और हर 3 महीने में इस तरह की लिस्ट जारी होती है जिसमें यह बताया जाता है कि किसे सुरक्षा मिली, किससे सुरक्षा वापस ली गई. गृह मंत्री अमित शाह के इस फैसले पर बीजेपी के नेताओं ने कहा कि इस पर कोई राजनीति नहीं हुई है. यह तो गृह मंत्रालय का रुटीन है.

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार गृह मंत्रालय ने जिन 32 बीजेपी नेताओं की सुरक्षा वापस लिया है वह सभी पश्चिम बंगाल के हैं. रिपोर्ट की मानें तो इस लिस्ट में उन नेताओं के नाम शामिल है जिन्होंने 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ा था और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इस लिस्ट में पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉन बारला, पूर्व सांसद दशरथ टिर्की, सुखदेव पंडा जैसे नेताओं का नाम शामिल है. 

इस लिस्ट में इसके इलावा पूर्व आईपीएस देवाशीष धार, अभिजीत दास, दीपक हल्द, प्रिया साहा, धनंजय घोषा का भी नाम शामिल है. इन सभी नेताओं की सुरक्षा व्यवस्था वापस ले ली गई है. 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो अभिजीत दास ने कहा, अभी फिलहाल मैं हरिद्वार में हूं. अभी इस संबंध में मुझे किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है. मुझे गृह मंत्रालय की ओर से अभी किसी भी प्रकार की कोई सूचना नहीं मिली है. यह एक रुटीन प्रकिया जिसके तहत हर तीन महीने में इसी तरह की लिस्ट जारी की जाती है. यह गृह मंत्रालय का एक प्रोटोकॉल है. इसी तरह की 20 नामों की एक लिस्ट कुछ दिनों पहले जारी की गई थी. इसके बाद कुछ नेताओं को फिर से सुरक्षा दी गई थी."