बीजेपी आईटी प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा अमेरिका की यात्रा के दौरान की गई टिप्पणियों और चंडीगढ़ में हुए विस्फोट के बीच का अंतर बताया. अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर भारत में सिखों की स्थिति के बारे में पूरी तरह से गलत और भ्रामक बयान देने का आरोप लगाया है. भाजपा नेता ने राहुल के बयान को चंडीगढ़ विस्फोट से जोड़ते हुए कहा कि आप क्रोनोलॉजी को समझिए.
दरअसल बुधवार को चंडीगढ़ के सेक्टर 10 के पॉश इलाके में ग्रेनेड अटैक किया गया है. कोठी के अंदर ग्रेनेड फेंका गया, जिससे जोरदार धमाका हुआ है. वहीं अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक संदिग्ध ऑटो घटनास्थल की ओर से आता दिखाई दिया. वहीं अब राहुल गांधी के सिख वाले बयान और चंडीगढ़ की घटना पर अमित मालवीय ने जवाब दिया है.
अमित मालवीय ने कहा, 'राहुल गांधी ने अमेरिका में झूठी और भ्रामक बयान दिया और कहा कि भारत में सिखों के पास स्वतंत्रता और समान अधिकार नहीं है. कल चंडीगढ़ में एक धमाका हुआ, सीक्वेंस से पता चलता है कि उनकी अपमानजनक टिप्पणी के तुरंत बाद देश में आंतरिक अशांति शुरू हो गई है'.
जानकारी के मुताबिक ग्रेनेड फेंकने वाले आरोपी ऑटो में सवार होकर आए थे. वहीं इस मामले में पुलिस भी एक्टिव हो गई है. जांच में ये आतंकी घटना लग रही है, जो सरहद पार से जुड़ी हुई. चंडीगढ़ पुलिस फिलहाल इस मामले में गैंगस्टर व टेरेरिस्ट दोनों एंगल को लेकर जांच कर रही है. जहां इसके तार एक बार फिर सरहद पार बैठे आतंकियों की तरफ इशारा कर रहा है.
वहीं पुलिस की तरफ से सीसीटीवी ट्रेस करने के बाद दो संदिग्धों की तस्वीर सामने आई है. चंडीगढ़ प्रशासन ने हमले से जुड़े किसी भी आरोपी की जानकारी देने वाले को 2 लाख रूपये इनाम देने की घोषणा भी की है. इस सीसीटीवी ट्रैकिंग के दौरान स्पष्ट हुआ कि आरोपी सेक्टर 10 में हमला करने के बाद सेक्टर 9 की तरफ ऑटो से निकल गया. पुलिस अब सभी पहलू से इस मामले की जांच कर रही है.