menu-icon
India Daily

भाषा पर मचे बवाल के बीच तमिलनाडु सरकार ने बदला राज्य बजट का लोगो, रुपए की जगह तमिल में लिखा 'ரூ'

भाषा को लेकर चल रहे विवाद के बीच तमिलनाडु सरकार ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2025-26 के बजट के लिए लोगो जारी किया. अब बजट के ऊपर पारंपरिक रुपए के चिह्न के बजाय तमिल भाषा में रुपए 'ரூ' लिखा होगा. 

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Amid language row, Tamil Nadu government changes state budget logo, replaces rupee symbol with Tamil

भाषा को लेकर चल रहे विवाद के बीच तमिलनाडु सरकार ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2025-26 के बजट के लिए लोगो जारी किया. अब बजट के ऊपर पारंपरिक रुपए के चिह्न के बजाय तमिल भाषा में रुपए 'ரூ' लिखा होगा.  यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब राज्य में भाषा के प्रभुत्व और सांस्कृतिक पहचान के मुद्दे पर तीखी बहस छिड़ी हुई है.

विवादास्पद कदम

राज्य सरकार के इस फैसले पर प्रतिक्रियाएं शुरू हो गई हैं. जहां कुछ लोग इसे तमिल को आधिकारिक भाषा के रूप में बढ़ावा देने की दिशा में एक कदम मान रहे हैं जबकि कुछ लोग इसे एक विवादास्पद कदम मान रहे हैं.

शुक्रवार को पेश होगा बजट
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री थंगम शुक्रवार को बजट पेश करेंगे. अब तमिलनाडु सरकार के बजट के ऊपर हिंदी में रुपए के चिह्न के बजाय तमिल भाषा में रुपया लिखा होगा. रुपए के चिह्न को बदलने के साथ साथ लोगो पर 'सबके लिए सब कुछ' भी लिखा था जो सत्ताधारी पार्टी डीएमके के उस बदलाव को दावे को दर्शाता है कि यह शासन का समावेशी मॉडल है.

बीजेपी ने की निंदा
राज्य बीजेपी प्रमुख अन्नामलाई ने सरकार के इस कदम की निंदा की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'डीएमके सरकार का 2025-26 का राज्य बजट एक तमिल द्वारा डिजाइन किए गए रुपए के प्रतीक को प्रतिस्थापित करता है जिसे पूरे भारत द्वारा अपनाया गया था और हमारी मुद्रा में शामिल किया गया था.' उन्होंने आगे लिखा, 'थिरु उदय कुमार, जिन्होंने यह प्रतीक डिजाइन किया है पूर्व डीएमके विधायक के बेटे हैं. आप कितने मूर्ख हो सकते हैं थिरु @mkstalin'

गौरतलब है कि तमिलनाडु  और केंद्र के बीच भाषा को लेकर विवाद बना हुआ है, जहां तमिलनाडु ने केंद्र सरकार पर हिंदी थोपने का आरोप लगाया है, हालांकि केंद्र ने इन आरोपों का खंडन किया है.