अमेरिका में हुए दर्दनाक हादसे के बाद कोमा में गईं भारतीय छात्रा नीलम शिंदे के पिता को अमेरिका ने इमरजेंसी वीजा इंटरव्यू की अनुमति दी है. इंटरव्यू शुक्रवार सुबह 9 बजे मुंबई में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास में निर्धारित किया गया है ताकि वह अमेरिका की यात्रा कर सकें और अपनी बेटी के पास रह सकें. नीलम शिंदे 14 फरवरी को कैलिफोर्निया में एक सड़क हादसे का शिकार हो गई थीं.
एक मीडिया चैनल से बातचीत में शिंदे के पिता ने अपॉइंटमेंट की पुष्टि करते हुए सकारात्मक परिणाम की उम्मीद जताई. उन्होंने कहा, 'कई लोगों से मदद मिलने के बाद... हमें दूतावास से इंटरव्यू के लिए फोन आया था...उम्मीद है जल्द ही हमें वीजा मिल जाएगा.' उन्होंने कहा कि वह गुरुवार की रात को महाराष्ट्र के सतारा से निकलने की कोशिश कर रहे हैं.
विदेश मंत्रालय ने लगाई थी तुरंत वीजा की गुहार
बता दें कि विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी प्रशासन से नीलम के परिवार के लिए तत्काल वीजा की मांग की थी.
सूत्रों की मानों तो विदेश मंत्रालय ने अमेरिका के समक्ष इस मुद्दे को उठाया था, अमेरिका अब तत्काल वीजा मुहैया कराने के लिए जरूरी औपचारिकताओं को पूरा कर रहा है.
बता दें कि महाराष्ट्र के सतारा की रहने वाली शिंदे एक सड़क हादसे में घायल हो गई थीं. उनके सिर, हाथों और सीने पर चोट आई थी और अस्पताल में भर्ती किए जाने के बाद वह कोमा में चली गईं. उनके परिवार ने ऐसी संकट की स्थिति में अपनी बेटी के साथ रहने के लिए तत्काल वीजा की मांग की थी. विपक्ष के कई नेताओं ने केंद्र सरकार से नीलम के परिजनों का समर्थन करने का आग्रह किया था.