Ambuja Cement Officer Arrest: गौतम अडानी ग्रुप की यूनिट अंबुजा सीमेंट के चीफ मैनुफैक्चरिंग अफसर रामभव गट्टू को एक सरकारी अधिकारी को गुलदस्ते और मिठाई में छिपाकर रिश्वत देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. ओडिशा के सतर्कता निदेशालय (Directorate of Vigilance) ने बताया कि भारत के छत्तीसगढ़ राज्य में अडानी समूह समर्थित अंबुजा सीमेंट के एक चीफ मैनुफैक्चरिंग अफसर को कलेक्टर को रिश्वत देने के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
निदेशालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि अधिकारी, रामभव गट्टू ने ओडिशा के बरघर क्षेत्र के कलेक्टर को एक फूलों का गुलदस्ता और मिठाई का एक पैकेट भेंट किया, जिसमें बाद में 2 लाख रुपये नकद पाए गए.
बयान में कहा गया है कि अंबुजा सीमेंट के अफसर के खिलाफ एक लोक सेवक को प्रलोभन देने का प्रयास करने का मामला दर्ज किया गया है, हालांकि ये स्पष्ट नहीं किया गया है कि आखिर किस काम के एवज में सरकारी अफसर को रिश्वत की पेशकश की गई थी.
बयान में कहा गया कि आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत के समक्ष पेश किया गया. मामले की जांच जारी है. उधर, अंबुजा सीमेंट्स और अडानी समूह ने इस मामले में किसी तरह का कोई बयान नहीं जारी किया है. ओडिशा सतर्कता निदेशालय के अनुसार, सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बरगढ़ जिले के कलेक्टर आदित्य गोयल से मिलने उनके कार्यालय में आया था.
बयान में बताया गया कि यात्रा के दौरान, शख्स ने कलेक्टर को फूलों का गुलदस्ता और मिठाई का पैकेट भेंट किया. संदेह होने पर कलेक्टर ने अपने चपरासी को पैकेट खोलने का निर्देश दिया, जिसमें 500 के नोटों के चार बंडल मिले. मामले की जानकारी के बाद विजिलेंस को जानकारी दी गई, जिसके बाद शख्स को हिरासत में ले लिया गया.
बयान में कहा गया कि विजिलेंस टीम कलेक्टर की सूचना पर पहुंची और 2 लाख रुपये की नकदी से भरा पैकेट जब्त कर लिया. रिश्वत की पेशकश करने वाले शख्स की पहचान छत्तीसगढ़ के अंबुजा सीमेंट के चीफ मैनुफैक्चरिंग अफसर रामभव गट्टू के रूप में हुई.
कलेक्टर को रिश्वत देने के प्रयास के आरोप में धारा 8/9/10 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम संशोधन अधिनियम 2018 के तहत मामला दर्ज किया गया है. कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड भारत की अग्रणी सीमेंट कंपनियों में से एक है और अडानी समूह का सदस्य है.