महाराष्ट्र के अंबरनाथ में केमिकल फैक्ट्री से गैस लीक हुई है. गैस लीक से शहर मे दहसत फैल गई है. केमिकल का धुआं पूरे शहर में फैल गया है, जिससे दृश्यता कम हो गई है और आंखों और गले में जलन हो रही है. इस घटना ने 1984 के भोपाल गैस कांड की यादें ताजा कर दी हैं.
शहर से आए वीडियो में सड़कें धुएं की धुंध में ढकी हुई दिखाई दे रही हैं. जो लोग इसके संपर्क में आए, उन्होंने अपने नाक और मुंह को ढक रखा है. शहर में धुंआ इतना फैला हुआ है कि आंखें भी नहीं खुल रही हैं.
Gas from Chemical company leakes, spreads across the city in Maharashtra's Ambernath. 2021 repeats in 2024. pic.twitter.com/KlaqGUgiLF
— Karthik Reddy (@bykarthikreddy) September 12, 2024
घटनास्थल से प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार गैस रेलवे पटरियों तक पहुंच गई है, जिससे आपातकालीन स्थिति में निवासियों के शहर छोड़कर जाने की संभावना समाप्त हो गई है. रात करीब नौ से 12 बजे के बीच अंबरनाथ शहर में हवा में केमिकल पसरने के कारण धुंध जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई.
स्थिति को सामान्य करने के लिए कई टीमें भेजी गई हैं. लोग घरों के अंदर रहने को कहा गया है. अभी स्थिति नियंत्रण में है. फिलहाल, वायु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की दो वायु निरीक्षण मोबाइल वैन इस बात की जांच में जुटी है कि किस कारण से वायु प्रदूषित हुई?