IPL 2025

‘मैं बाबासाहेब को नमन करता हूं…’, अंबेडकर जयंती पर पीएम मोदी का पोस्ट

Ambedkar Jayanti 2025: आज 14 अप्रैल के दिन डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई जाती है. इस मौके पर पीएम मोदी ने बाबासाहेब को नमन किया है.

Imran Khan claims

Ambedkar Jayanti 2025: आज डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती है और इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी 135वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि सभी देशवासियों की तरफ से भारत रत्न पूज्य बाबासाहेब को उनकी जयंती पर नमन. उनकी प्रेरणा से ही आज देश सामाजिक न्याय के सपने को साकार करने में लगा हुआ है. 

बता दें कि डॉ. भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान का निर्माता और स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री के रूप में जाना जाता है. अंबेडकर जयंती 2025 हर साल 14 अप्रैल को आती है और इसे समानता दिवस भी कहा जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने अपना ज्यादातर जीवन भारत में महिलाओं, मजदूरों और हाशिए समुदायों के अधिकारों की रक्षा के लिए बिताया. देखें पीएम मोदी का पोस्ट-

पीएम मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू समेत कई लोग अर्पित करेंगे डॉ. अंबेडकर को पुष्पांजलि:

डॉ. बी.आर. अंबेडकर की 135वीं जयंती संसद भवन लॉन स्थित प्रेरणा स्थल पर मनाई जाएगी. यहां पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत अन्य लोग डॉ. अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. 

आधिकारिक बयान के अनुसार, यह स्थल दोपहर तक जनता के लिए खुला रहेगा. साथ ही कहा गया है कि डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन विजिटर्स को श्रद्धांजलि देने की सुविधा भी देगा. वहीं, 26 अलीपुर रोड स्थित डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक के लिए विशेष सर्विसेज की व्यवस्था भी की है. बता दें कि इसे महापरिनिर्वाण भूमि के तौर पर भी जाना जाता है. 

India Daily