Amazon Warehouse: हरियाणा राज्य के अमेजन वेयरहाउस से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जहां कर्मचारियों से कसम खिलाई थी कि जब वह अपने टारगेट को पूरा नहीं कर लेते हैं तब तक वे पानी पीने के लिए और बाथरूम जाने सहित कोई ब्रेक नहीं लें. बता दें, हरियाणा अभी भी गर्मी की चपेट में था.
एक कर्मचारी ने बताया कि यह 16 मई की बात है जब टारगेट पूरा करने के लिए ब्रेक लेने से मना कर दिया था. उन्होंने बताया, "उस दिन टारगेट बहुत बड़ा जिसकी वजह पूरा करने में मुश्किल हो रही थी. उस समय सेल चल रही थी इसलिए प्रोडक्ट को अलग गोदाम में ले जाना पड़ा. 4.30 बज रहे थे तब एक मैनेजर ने कसम लेने निर्देश दिया कि हम कोई ब्रेक लेंगे, हम तब तक पानी पीने या बाथरूम जाने के लिए नहीं जाएंगे जब तक हम अपने टारगेट को पूरा नहीं करते हैं."
वहीं, एक इंटरव्यू में कंपनी ने बताया कि वेयरहाउस में गर्मी से बचने के लिए हीट इंडेक्स डिवाइज मौजूद हैं. इसे लेकर कर्मचारियों का कहना है कि फैन और कूलर का होना न होना एक ही बात है. महिला कर्मचारी ने बताया कि वह 10 घंटे की शिफ्ट करती हैं जिसमें आधे घंटे के दो ब्रेक मिलते हैं और सैलरी 10,000 रुपये के आसपास है. एक अन्य अमेज़ॅन वेयरहाउस के कर्मचारी ने बताया, "कई कर्मचारी भीषण गर्मी से बेहोश हो गए थे लेकिन उन्हें पेरासिटामोल की गोली दी गई और 10-15 मिनट आराम करने के बाद काम पर वापस जाने के लिए कहा गया
महिला कर्मचारी ने बताया कि अमेज़ॅन वेयरहाउस मे ब्रेक रूम छोटे और गर्म होने की वजह से कई महिला कर्मचारी अपने ब्रेक के दौरान बाथरूम में आराम करती हैं और अगर वे लंबे समय कर गायब रहते हैं तो उनकी तलाश की जाती है और वापस आने के लिए कहा जाता है.
बता दें, यह पहली बार नहीं है जब ऐसी खबर सामने आई है इससे पहले 2019 में रिपोर्ट सामने आई कि यूके में अमेज़ॅन वेयर हाउस में कर्मचारियों को शिफ्ट के दौरान शौचालय जाने के बजाय प्लास्टिक की बोतलों में पेशाब करना पड़ रहा था. 2019 में, रिपोर्टें सामने आईं कि यूके में अमेज़ॅन गोदाम में श्रमिकों को अपनी शिफ्ट के दौरान शौचालय जाने के बजाय प्लास्टिक की बोतलों में पेशाब करना पड़ रहा था.