menu-icon
India Daily

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले का असर, रोक दी जाएगी अमरनाथ यात्रा?

मंगलवार का हमला इस क्षेत्र में हिंसा के लंबे और दुखद इतिहास को और आगे बढ़ाता है. 2000 में अमरनाथ बेस कैंप पर हुए हमले में 30 से ज़्यादा लोग मारे गए थे और 60 घायल हुए थे. अगले साल, शेषनाग में अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर इसी तरह के हमले में 13 लोग मारे गए और 15 घायल हो गए. 

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Pahalgam Terror Attack
Courtesy: Pinterest

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले में 28 पर्यटक मारे गए. इससे 3 जुलाई से 9 अगस्त तक होने वाली अमरनाथ यात्रा पर गंभीर चिंताएं पैदा हो गई हैं. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने 3 जुलाई से 9 अगस्त तक होने वाली आगामी अमरनाथ यात्रा पर भी ग्रहण लगा दिया है. मंगलवार को लश्कर-ए-तैयबा के एक संगठन, रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने पहलगाम में 28 पर्यटकों की हत्या कर दी. इससे 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से घाटी में शांति प्रयासों को झटका लगा है.

हाल के दिनों में कश्मीर ने काफी लचीलापन दिखाया है. इस क्षेत्र में पर्यटन ने गति पकड़ी है. घाटी में पर्यटन के क्षेत्र में काफी निवेश हुआ है. 26 मार्च को खुलने के बाद से श्रीनगर के ट्यूलिप गार्डन में आगंतुकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है. जिसने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह के पर्यटकों को आकर्षित किया है. सिर्फ 26 दिनों में रिकॉर्ड तोड़ 8.1 लाख लोगों ने गार्डन का दौरा किया है.

पर्यटकों के बीच डर

हालांकि, अमरनाथ यात्रा की शुरुआत से ठीक पहले पहलगाम में हुए हमले ने एक बार फिर पर्यटकों के बीच डर पैदा कर दिया है. हालांकि सरकार की ओर से इस बहुप्रतीक्षित यात्रा के भविष्य पर कोई अपडेट नहीं आया है. लेकिन इस हमले के बाद कश्मीर में पर्यटन प्रभावित हो सकता है.

कश्मीर में तीर्थयात्रियों और पर्यटकों पर पिछले हमले

मंगलवार का हमला इस क्षेत्र में हिंसा के लंबे और दुखद इतिहास को और आगे बढ़ाता है. 2000 में अमरनाथ बेस कैंप पर हुए हमले में 30 से ज़्यादा लोग मारे गए थे और 60 घायल हुए थे. अगले साल, शेषनाग में अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर इसी तरह के हमले में 13 लोग मारे गए और 15 घायल हो गए. 2002 में एक और हमले में 11 लोग मारे गए. 2017 में अमरनाथ मंदिर से लौटते समय आठ तीर्थयात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हाल ही में, मई 2023 में पहलगाम में हुई गोलीबारी में राजस्थान का एक पर्यटक जोड़ा घायल हो गया था.