menu-icon
India Daily

Amarnath Yatra 2025: 25 जुलाई से शुरू होगी पवित्र यात्रा, 14 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू– जानें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन आज 14 अप्रैल 2025 से शुरू हो रहा है, ऑफिसियल लिंक पर जाकर प्रक्रिया चेक करें. जो श्रद्धालु इस वर्ष यात्रा करना चाहते हैं, उन्हें पहले से रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
amarnath yatra registration begins
Courtesy: social media

Amarnath Yatra 2025: भारत की सबसे पवित्र तीर्थयात्राओं में से एक अमरनाथ यात्रा 2025 की शुरुआत 25 जुलाई से होने जा रही है और यह 19 अगस्त 2025 तक चलेगी. इस बार यात्रा में शामिल होने के लिए पंजीकरण 14 अप्रैल 2025 से प्रारंभ हो चुका है. जो श्रद्धालु इस वर्ष यात्रा करना चाहते हैं, उन्हें पहले से रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है.

इस वर्ष श्रद्धालु ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से पंजीकरण कर सकते हैं. ऑफलाइन पंजीकरण अधिकृत बैंकों में और ऑनलाइन पंजीकरण श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (SASB) की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकता है.  

अमरनाथ यात्रा 2025: महत्वपूर्ण तिथियां  

- पंजीकरण आरंभ: 14 अप्रैल 2025  
- यात्रा प्रारंभ: 25 जुलाई 2025  
- यात्रा समाप्ति: 19 अगस्त 2025 

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के स्टेप्स

- SASB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.  
- Menu में दिए गए 'Online Services' विकल्प पर क्लिक करें.  
- 'Yatra Permit Registration' विकल्प चुनें.  
- सभी दिशानिर्देश पढ़ें और 'I Agree' पर क्लिक करें. फिर 'Register' पर जाएं.  
- अपना नाम, यात्रा की तिथि, मोबाइल नंबर, आधार नंबर आदि विवरण भरें.  
- पासपोर्ट साइज फोटो और अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाणपत्र (CHC) की स्कैन कॉपी अपलोड करें.  
- OTP के माध्यम से मोबाइल नंबर को वेरीफाई करें.  
- वेरीफिकेशन के दो घंटे के भीतर ₹220 (लगभग) की भुगतान लिंक प्राप्त होगी.  
- भुगतान पूरा होने के बाद, आप पोर्टल से यात्रा पंजीकरण परमिट डाउनलोड कर सकते हैं.

विशेष निर्देश

- हर दिन सिर्फ 15,000 यात्रियों को ही अनुमति दी जाएगी.  
- स्वास्थ्य प्रमाणपत्र और आयु मानदंड अनिवार्य हैं.  
- समय रहते पंजीकरण कराना ही समझदारी होगी, ताकि अंतिम समय की भीड़ से बचा जा सके.