'तुम्हारे बेटे की इतनी हिम्मत...' दूसरी जाति की लड़की से शादी पर भड़के लड़कीवालों ने मां को पीटा

Amaravati Woman Assault: कालूकुंटा गांव में 55 साल की एक महिला की खंभे से बांधकर पिटाई कर दी गई. आरोप था कि महिला के बेटे ने दूसरी जाति की लड़की से शादी की थी. आरोपी लड़की के परिजन बताए जा रहे हैं. मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने महिला को आरोपियों के कब्जे से छुड़ाया और इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया. 10 संदिग्धों की पहचान कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

pinterest
India Daily Live

Amaravati Woman Assault:  55 साल की एक महिला की खंभे से बांधकर पिटाई का मामला सामने आया है. कहा जा रहा है कि महिला के साथ वारदात को सिर्फ इसलिए अंजाम दिया क्योंकि उसके बेटे ने दूसरी जाति की लड़की से शादी कर ली थी. महिला से मारपीट का आरोप लड़की के परिजन पर लगा है. शिकायत के मुताबिक, लड़की के परिजन लड़के को ढूंढते हुए गुरुवार की रात महिला के घऱ पहुंचे. लड़के के न मिलने पर उसकी मां से बदसलूकी शुरू कर दी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला के बेटे ने कई महीने पहले दूसरी जाति की लड़की से शादी की थी. भड़के लड़की के परिजन कुरनूल जिले के पेड्डाकाडुबुरु मंडल के कालूकुंटा गांव में पहुंचे और लड़के की मां के साथ अभद्रता की. इस दौरान लड़के की मां को एक खंभे से बांध दिया गया और बुरी तरह पीटा गया. गंभीर रूप से घायल महिला के कपड़े भी फाड़ दिए गए. आखिरकार किसी ने पुलिस को मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को आरोपियों से बचाकर अस्पताल में एडमिट कराया.

दो बेटों के साथ गांव में रहती है महिला

पेद्दाकाडुबुरु के एसआई निरंजन रेड्डी के अनुसार, पीड़िता अपने दो बेटों और बेटी के साथ कालूकुंटा गांव की एससी कॉलोनी में रहती है. उसके बड़े बेटे को दूसरी जाति की लड़की से प्यार हो गया. जब दोनों ने अपने-अपने घर में शादी करने की इच्छा जताई, तो लड़के के घरवाले राजी हो गए, लेकिन लड़की के परिवार ने उनकी शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया.

इस साल की शुरुआत में लड़के और लड़की ने शादी कर ली और पुलिस को इस बारे में सूचना दी.दोनों ने बताया कि वे बालिग हैं और अपनी इच्छा से शादी कर रहे हैं. उनके अंतरजातीय विवाह से गांव के मुखिया नाराज हो गए, जिसके बाद लड़के की मां और उसके पूरे परिवार को इस साल फरवरी के आसपास गांव से जबरन निकाल दिया गया. 

घटना के बाद से इंटरकास्ट मैरिज करने वाला लड़का अपनी पत्नी को लेकर बेंगलुरु में रहने लगा, जबकि उसकी मां, छोटा भाई और बहन गांव के पास येम्मिगनूर शहर में चले गए. गुरुवार को जब महिला किसी निजी काम से गांव में आई तो लड़की के परिवार वालों को उसके गांव में आने की खबर मिली तो उन्होंने उसे घेर लिया और बुरी तरह पीटा.

आरोप है कि महिला के छोटे बेटे को एक कमरे में बंद कर दिया और उसकी मां को एक खंभे से बांध दिया और फिर उसकी पिटाई की. आरोपियों ने महिला के कपड़े भी फाड़ दिए. महिला ने घटना के बारे में पेद्दाकाडुबुरु पुलिस से शिकायत की. पेद्दाकाडुबुरु के एसआई निरंजन रेड्डी ने कहा कि गोविंदम्मा पर हमला करने वाले दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उन सभी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.