Amandeep Kaur Case: पंजाब पुलिस की कांस्टेबल अमनदीप कौर, जिन्हें 17.7 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था, अब इंस्टाग्राम पर अपनी आलीशान जिंदगी का दिखावा कर रही हैं. लग्जरी कारों, महंगे ब्रांड्स और स्टाइलिश घड़ियों के साथ उनकी पोस्ट चर्चा में हैं.
हेरोइन केस में गिरफ्तारी, फिर बर्खास्तगी
बता दें कि बुधवार को बठिंडा पुलिस ने अमनदीप कौर को हेरोइन रखने के आरोप में गिरफ्तार किया. अगले ही दिन, उन्हें पंजाब पुलिस से बर्खास्त कर दिया गया. पुलिस के अनुसार, अमनदीप को बठिंडा सदर एसएचओ अनुभव जैन के नेतृत्व में गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के वक्त वह एक काले रंग की महिंद्रा थार (PB 05 AQ 7720) चला रही थीं, जिसमें से पुलिस ने हेरोइन बरामद की.
इंस्टाग्राम पर 'लक्जरी लाइफ' का दिखावा
हालांकि, बर्खास्तगी और गिरफ्तारी के बावजूद, अमनदीप कौर का इंस्टाग्राम अकाउंट सुर्खियों में है. उनके 30,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं, और वह महंगी घड़ियों, ब्रांडेड कपड़ों और लग्जरी कारों के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं.
बता दें कि उनकी कई रीलें पुलिस की वर्दी में हैं, जिनमें बैकग्राउंड में पंजाबी गाने चलते हैं. एक वीडियो में गाना बजता है, ''तू आंखें टाल जा नी किद्दन टालिए, पूठे कमान विच तां पुलिस रली ऐ..'' कुछ पोस्ट में वह महंगी गाड़ियों, एमके ब्रांड के बैग्स और शिह त्ज़ु नस्ल के पालतू कुत्ते को भी दिखाती नजर आती हैं.
पंजाब पुलिस ने किया एक्शन, संपत्ति की होगी जांच
आईजी सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि पंजाब सरकार ने नशे से जुड़े मामलों में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया, ''सीएम भगवंत मान के आदेशों के तहत, नशे में लिप्त किसी भी पुलिसकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा. बठिंडा एसएसपी भागीरथ मीना ने नियमों का पालन करते हुए अमनदीप कौर को बर्खास्त किया है.'' इसके साथ ही पुलिस अमनदीप की संपत्तियों की भी जांच कर रही है. अगर कोई अवैध रूप से अर्जित संपत्ति मिलती है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Bathinda, Punjab: A female police constable was caught with 17.71 grams of Chitta. The constable has been identified as Amandeep Kaur
— IANS (@ians_india) April 3, 2025
DSP Harbans Singh Dhariwal says, "Amandeep Kaur, who was serving as a constable in the police lines, was arrested by Bathinda Police near Nanhi… pic.twitter.com/m9qjj1OrWy