menu-icon
India Daily

पुलिसवालों के साथ हाथपाई, दी धमकी, FIR के बाद भागते फिर रहे अमानतुल्लाह खान

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. AAP विधायक अमानतुल्लाह खान पर एक अपराधी को भगाने का आरोप है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Amanatullah Khan
Courtesy: Social Media

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ है. उनपर एक वांटेड अपराधी को बचाने का आरोप है. पुलिस के मुताबिक हत्या के प्रयास के मामले में एक भगोड़े को हिरासत से भागने की मदद की. पुलिस अब अमानतुल्लाह खान के पकड़ने के लिए ऑपरेशन चला रही है. 

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.  AAP विधायक अमानतुल्लाह खान पर संगीन आरोप लगे हैं. अमानतुल्लाह खान ने पुलिसवालों के साथ हाथापाई और धक्का-मुक्की की और वांटेड बदमाश को छुड़वाया. साथ ही पुलिसवालों को धमकी दी.

क्राइम ब्रांच की टीम को दी धमकी

क्राइम ब्रांच की टीम जामिया नगर में आरोपी वांटेड शावेज को पकड़ने गई थी. क्राइम ब्रांच ने उसे पकड़ लिया, तभी अमानतुल्लाह खान अपने समर्थकों के साथ वहां आए और पुलिस को धमाने लगे. उन्होंने कहा कि तुम्हारी यहां आने की हिम्मत कैसे हुई. आरोपी अमानतुल्लाह खान ने कहा, मैं ऐसी पुलिस और कोर्ट कुछ नहीं मानता. अमानतुल्लाह खान ने पुलिस के साथ हाथापाई भी की. अमानतुल्लाह खान ने पुलिस को धमकी दी, ''ये इलाका हमारा है. यहां से निकल जाओ, वरना जिंदा निकला भारी पड़ेगा.

ओखला से चुनाव हार गए अमानतुल्लाह

इस बीच पुलिस टीम के साथ भिड़ने के कारण वांटेड शावेज मौके से भाग निकला. पुलिस के ने अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों के खिलाफ लोकसेवक को दायित्व निर्वहन से रोकने के लिए केस दर्ज किया है.  दिल्ली विधानसभा चुनाव में ओखला विधानसभा सीट पर अमानतुल्लाह खान ने BJP के मनीष चौधरी को 23 हजार 639 वोटों से हराया.