अमानतुल्लाह खान ने कोर्ट में दायर की अग्रिम जमानत याचिका, शावेज की भागने में की थी मदद

Amanatullah Khan: दरअसल, अमानतुल्लाह  पर शावेज खान को कोर्ट से भगाने का आरोप है और पुलिस लगातार उनकी खोजबीन कर रही है. खान के फरार होने के बाद से ही दिल्ली पुलिस भारत के तीन राज्यों में लगातार छानबीन कर रही है.

Social Media

Amanatullah Khan: हाल ही में समाप्त हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदनी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा. इस चुनाव में आप के शीर्ष नेतृत्व के नेता को भी हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, ओखला सीट से अमानतुल्लाह खान ने जीत दर्ज की लेकिन वे मुसीबत में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि खान पिछले तीन दिनों से फरार चल रहे हैं और उनके ऊपर एक भगोड़े को बचाने का आरोप लगा है.

दरअसल, अमानतुल्लाह  पर शावेज खान को कोर्ट से भगाने का आरोप है और पुलिस लगातार उनकी खोजबीन कर रही है. खान के फरार होने के बाद से ही दिल्ली पुलिस भारत के तीन राज्यों में लगातार छानबीन कर रही है. अमानतुल्लाह पर पुलिस टीम पर हमले करने का आरोप है और इसके अलावा एक खूंखार अपराधी को भगाने में मदद करने का भी आरोप है.

शावेज भगोड़ा घोषित

बता दें कि दिल्ली के जामिया नगर में पुलिस टीम पर हमला हुआ था और इसके बाद शावेज खान को वहां से भगाने में अमानतुल्लाह खान ने मदद की थी. ऐसे में उसे कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया है और खान पर उसकी मदद करने का आरोप पुलिस ने लगाया है. आप के विधायक का कहना है कि पुलिस उन्हें झूठे आरोपों में फंसा रही है और उनके ऊपर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं.

खान ने दावा किया था कि क्राइम ब्रांच की टीम ने जिस शावेज को पकड़ा था, वो जमानत पर रिहा था और टीम को अपने जमानत के कागजात भी दिखाए थे,. हालांकि, बाद में कोर्ट में पता चला कि वो पहले से ही भगोड़ा घोषित है और अब उसे भगाने के लिए खान के ऊपर आरोप है. पुलिस का कहना है कि जब क्राइम ब्रांच की टीम शावेज को पकड़ने के लिए गई, तो वहां पर पुलिस की टीम पर हमला किया गया और अमानतुल्लाह ने शावेज को फरार करवा दिया.

तीन राज्यों में ढ़ूंढ़ रही पुलिस

आप के विधायक के फरार होने के बाद पुलिस ने उनकी छानबीन जारी कर दी है. खान की भारत के तीन राज्यों में खोज जारी है, जिसमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान का नाम शामिल है.