Amanatullah Khan: आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान ने सोमवार को दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारी उन्हें गिरफ्तार करने उनके घर पहुंचे. अमानतुल्लाह खान वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी की रडार पर हैं. AAP नेता ने एक्स से बात करते हुए कहा कि अभी सुबह के 7 बजे हैं और ईडी के अधिकारी मुझे मेरे घर गिरफ्तार करने आए हैं. मेरी सास को कैंसर है और चार दिन पहले ही उनकी सर्जरी हुई है, वे भी मेरे घर पर हैं.
आम आदमी पार्टी के विधायक ने कहा कि मैंने उनकी (ED) की ओर से भेजे गए हर नोटिस का जवाब दिया है. उनका इरादा मुझे गिरफ्तार करना और हमारे काम में बाधा डालना है. उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों से वे लगातार मुझे झूठे मामलों में फंसाकर परेशान कर रहे हैं, हर दिन कोई न कोई परेशानी खड़ी कर रहे हैं. ये सिर्फ मैं ही नहीं, मेरी पूरी पार्टी को निशाना बनाया जा रहा है.
अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कटपुतली ED मेरे घर पर पहुँच चुकी है, मुझे और AAP नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा।
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) September 2, 2024
ईमानदारी से अवाम की ख़िदमत करना गुनाह है?
आख़िर ये तानाशाही कब तक?#EDRaid #Okhla pic.twitter.com/iR2YN7Z9NL
अमानतुल्लाह खान ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में हैं, संजय सिंह जेल में थे और सतेंद्र जैन अभी भी जेल में हैं. अब वे मुझे भी गिरफ्तार करना चाहते हैं. उनका एकमात्र उद्देश्य हमें और हमारी पार्टी को तोड़ना है. मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि मेरे लिए प्रार्थना करें.
खान ने आगे आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसी की क्लीन चिट के बावजूद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. खान ने यह भी कहा कि वह एजेंसी द्वारा भेजे जा रहे सभी नोटिसों का जवाब दे रहे हैं. लेकिन एक टीम उन्हें सर्च वारंट पर गिरफ्तार करने के लिए यहां आई है.
अमानतुल्लाह खान ने कहा कि ये मामला पूरी तरह से फर्जी है और इसकी जांच सीबीआई और अब ईडी भी कर रही है. ये मामला 2016 से चल रहा है और सीबीआई ने खुद कहा है कि इसमें कोई भ्रष्टाचार या लेन-देन शामिल नहीं था. इसके बावजूद, उन्होंने मेरे खिलाफ कई अन्य लोगों के साथ एक झूठा मामला दर्ज किया है. ये उन मामलों में से एक है और वे इसके लिए मुझे गिरफ्तार करने आए हैं.
इससे पहले, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह समेत आम आदमी पार्टी (आप) के कई नेताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एजेंसियां उन लोगों को निशाना बना रही हैं जिन्होंने सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ आवाज उठाई है.
एक्स पर, सिसोदिया ने कहा कि ईडी के पास एकमात्र काम भाजपा के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबाना और उसे तोड़ना है. उन्होंने आरोप लगाया कि जो नहीं टूटते, उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया जाता है. वहीं संजय सिंह ने दावा किया कि ईडी के पास खान के खिलाफ कोई सबूत नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तानाशाही और ईडी की गुंडागर्दी जारी है.
अमानतुल्लाह खान के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एफआईआर और दिल्ली पुलिस की तीन शिकायतों से उपजा है. प्रवर्तन निदेशालय ने एक बयान में आरोप लगाया था कि वक्फ बोर्ड में कर्मचारियों की अवैध भर्ती हुई और 2018 से 2022 तक विधायक खान के अध्यक्ष रहने के दौरान वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को गलत तरीके से पट्टे पर देकर अवैध व्यक्तिगत लाभ कमाया गया.