उत्तराखंड में अल्मोड़ा पुलिस ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. इसी सिलसिले में अल्मोड़ा पुलिस ने एक शातिर गाजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस तस्कर ने गांजा तस्करी के लिए ऐसा तरीका अपनाया जिसे जानकर आपका सिर भी चकरा जाएगा.
इरफान नाम के शख्स ने अंडे की टोकरी से लाखों की गांजें की तस्करी करने का प्लान बनाया. हालांकि पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. इस घटना की जानकारी सामने आने के बाद हर कोई हैरान है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इरफान को जेल भेज दिया है.
सल्ट थाना क्षेत्र का है मामला
अल्मोड़ा के सल्ट क्षेत्र में पुलिस टीम चैकिंग कर रही थी. इसी दौरान कूपी तिराहा यात्री प्रतीक्षालय में इरफान नाम के कब्जे से पुलिस से लकड़ी की बांस की टोकरी बरामद की. इस टोकरी से पुलिस को 8 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ.बाजार में इसकी कीमत 2,20,500 रुपये आंकी गई है. थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक के नेतृत्व में इस
ऑपरेशन को अंजाम दिया गया.
अनोखा तस्कर लगा अल्मोड़ा पुलिस के हाथ
— Almora Police Uttarakhand (@almorapolice) January 19, 2025
अंडे की टोकरी में कर रहा था गांजा तस्करी
सल्ट पुलिस की सतर्कता से पकड़ा गया मुरादाबाद का तस्कर इरफान
SSP अल्मोड़ा का नशे के विरुद्ध कड़े एक्शन का कमाल
अब अंडे की टोकरी में दो लाख से अधिक कीमत का 8 kg से अधिक गांजा बरामद@uttarakhandcops pic.twitter.com/mL8lQn15T5
मुरादाबाद का रहने वाला है आरोपी
सल्ट थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया कि आरोपी फेरी लगाकर लकड़ी की टोकरी में अंडे बेचता है. वो घर जाते वक्त सराईखेत की तरफ से गांजा भरकर ले जा रहा था. चेकिंग के दौरान इससे गांजा बरामद हुआ. आरोपी मुरादाबाद का रहने वाला है. उसे अरेस्ट कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में FIR दर्ज की गई. इसके बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया गया. यहां से उसे जेल भेज दिया गया.
अल्मोड़ा के एसएसपी देवेंद्र पींचा पूरे अल्मोड़ा जिले में नशे के विरुद्ध कड़े एक्शन ले रहे हैं. इसमें उन्हें काफी हद तक सफलता भी मिली है. लगातार नशे के तस्करों पर नकेल कसी जा रही है.