menu-icon
India Daily

अंडे की टोकरी में इरफान कर रहा था लाखों के गांजा की तस्करी, वीडियो देखकर उड़ेगे होश

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में गांजा तस्करी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक शख्स अंडे की टोकरी में गांजा बेच रहा था, जिसे पुलिस ने रंगेहाथों पकड़ लिया. इस पूरे मामले से हड़कंप मचा हुआ है.

smuggling ganja worth lakhs in a basket of eggs

उत्तराखंड में अल्मोड़ा पुलिस ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. इसी सिलसिले में अल्मोड़ा पुलिस ने एक शातिर गाजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस तस्कर ने गांजा तस्करी के लिए ऐसा तरीका अपनाया जिसे जानकर आपका सिर भी चकरा जाएगा. 

इरफान नाम के शख्स ने अंडे की टोकरी से लाखों की गांजें की तस्करी करने का प्लान बनाया. हालांकि पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. इस घटना की जानकारी सामने आने के बाद हर कोई हैरान है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इरफान को जेल भेज दिया है.

सल्ट थाना क्षेत्र का है मामला
अल्मोड़ा के सल्ट क्षेत्र में पुलिस टीम चैकिंग कर रही थी. इसी दौरान  कूपी तिराहा यात्री प्रतीक्षालय में इरफान नाम के कब्जे से पुलिस से लकड़ी की बांस की टोकरी बरामद की. इस टोकरी से पुलिस को 8 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ.बाजार में इसकी कीमत  2,20,500 रुपये आंकी गई है. थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक के नेतृत्व में इस
ऑपरेशन को अंजाम दिया गया.

मुरादाबाद का रहने वाला है आरोपी
सल्ट थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया कि आरोपी फेरी लगाकर लकड़ी की टोकरी में अंडे बेचता है. वो घर जाते वक्त सराईखेत की तरफ से गांजा भरकर ले जा रहा था. चेकिंग के दौरान इससे गांजा बरामद हुआ. आरोपी मुरादाबाद का रहने वाला है. उसे अरेस्ट कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में FIR दर्ज की गई. इसके बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया गया. यहां से उसे जेल भेज दिया गया. 

अल्मोड़ा के एसएसपी देवेंद्र पींचा पूरे अल्मोड़ा जिले में नशे के विरुद्ध कड़े एक्शन ले रहे हैं. इसमें उन्हें काफी हद तक सफलता भी मिली है. लगातार नशे के तस्करों पर नकेल कसी जा रही है.