menu-icon
India Daily

Mumbai Hit And Run Case: पद गया, बार पर बुलडोजर चला और हुई गिरफ्तारी, मुंबई हिट एंड रन केस में अब तक क्या-क्या हुआ?

Mumbai Hit And Run Case: मुंबई के वर्ली में हुए हिट एंड रन मामले में मुख्य आरोपी मिहिर शाह को कोर्ट ने 7 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. उधर जुहू स्थिति वाइस-ग्लोबल तापस बार पर ने बुलडोजर चला दिया है. इसी बार में मिहिर शाह ने अपने दोस्तों के साथ शराब पी थी. इस केस को देखते हुए शिवसेना (शिंदे गुट) ने मिहिर शाह के पिता राजेश शाह को उनके पद से निष्कासित कर दिया है. 

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
mumbai hit and run case
Courtesy: Social Media

Mumbai Hit And Run Case: मुंबई के वर्ली में हुए हिट एंड रन केस में बीएमसी ने बड़ी कार्रवाई की है. जुहू के जिस बार में मुख्य आरोपी मिहिर शाह ने शराब पी थी उस पर BMC का बुलडोजर चल गया. इससे पहले आबकारी विभाग ने मंगलवार को बार का लाइसेंस रद्द किया था. इसके बाद कलेक्टर ऑफिस ने बार को सील कर दिया था. इस मामले में कोर्ट ने मुख्य आरोपी मिहिर शाह को 7 दिनों (16 जुलाई तक) के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा. मंगलवार को पुलिस ने उसे मुंबई के विरार से देर शाम गिरफ्तार किया था.

बार में बुलडोजर चलने के साथ ही मुख्य आरोपी मिहिर शाह के पिता राजेश शाह को शिवसेना ने उपनेता के पद से हटा दिया है. मुख्यमंत्री एकनाथ  ने राजेश शाह को पद से हटाने का आदेश दिया था. शिवसेना शिंदे गुट में राजेश उपनेता के पद पर थे. वह पालघर में पार्टी की अहम जिम्मेदारियों संभाल रहे थे.  

मुंबई के वर्ली हिट एंड रन केस में अब तक क्या-क्या हुआ

वाइस-ग्लोबल तापस बार में मिहिर ने पी शराब: शनिवार यानी 6 जुलाई की रात को आरोपी मिहिर शाह ने जुहू स्थिति वाइस-ग्लोबल तापस बार में अपने दोस्तों के साथ शराब पी थी. इसके बाद वह अपनी BMW कार से साउथ मुंबई की ओर रवाना हुआ था.

हादसे में महिला की मौत: 7  जुलाई की सुबह करीब 5 बजकर 30 मिनट पर आरोपी मिहिर शाह ने अपनी BMW कार से वर्ली में स्कूटर सवार एक दंपति को टक्कर मारी थी. इस टक्कर में पत्नी कावेरी नखवा की मौत हो गई थी. पति प्रदीप नखवा गंभीर रूप से घायल हुए थे.

मिहिर शाह फरार पिता गिरफ्तार: टक्कर मारने के बाद आरोपी मिहिर शाह फरार हो गया था. पुलिस ने रविवार को आरोपी के पिता राजेश शाह को गिरफ्तार किया. सोमवार को पिता को जमानत मिल गई थी.

टक्कर मारने के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया मिहिर: टक्कर मारने के बाद मिहिर अपनी गर्लफ्रेंड के यहां गया था. उसकी गर्लफ्रेंड ने मिहिर के घरवालों को फोन करके घटना के बारे में बताया.


बहन के घर से शाहपुर: मिहिर शाह के घरवाले गर्लफ्रेंड के घर पहुंचते हैं. उसकी बहन उसे लेकर बोरीवली चली जाती है. इसके बाद बोरीवली से मिहिर को मुंबई से 70 किलोमीटर दूर शाहपुर ले जाया जाता है.

गिरफ्तारी के लिए बनाई गईं 11 टीमें: मुंबई पुलिस ने मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए 11 टीमें गठित की. पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगा. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 8 जुलाई को लुक आउट नोटिस भी जारी किया था.

पुलिस को मिली लोकेशन:  पुलिस ने मिहिर से जुड़े सभी लोगों के फोन को ट्रैक किया. सभी के फोन स्विच ऑफ आ रहे थे. 8 जुलाई की रात मिहिर का एक दोस्त कुछ देर के लिए फोन ऑन करता है. इसी दौरान पुलिस को विरार की लोकेशन के बारे में पता चलता  है.

आरोपी गिरफ्तार: हादसे के तीसरे दिन यानी मंगलवार को मुख्य आरोपी मिहिर शाह पुलिस की गिरफ्त में आया. उसे मुंबई से करीब 70 किलोमीटर दूर विरार से गिरफ्तार किया.  

7 दिन की पुलिस रिमांड:  बुधवार को पुलिस ने मिहिर को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उसे अब 7 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. 10 जुलाई को  शिवसेना ने पिता राजेश शाह को उनके पद से निष्कासित कर दिया. इसके साथ जुहू स्थिति वाइस-ग्लोबल तापस बार पर BMC का बुलडोजर भी चल गया.