Alka Lamba Mahila Congress President: कांग्रेस पार्टी ने महिला कांग्रेस के भीतर बड़ा संगठनात्मक बदलाव किया है. कांग्रेसी नेता अलका लांबा (Alka Lamba) का पार्टी में कद बढ़ गया है. इसके अलावा कांग्रेस ने जिग्नेश मेवानी को भी बड़ी जिम्मेदारी दी है. पार्टी ने जिग्नेश को क्लस्टर 1 का सदस्य बनाया है.
पार्टी ने अलंका लांबा को महिला कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है. वहीं, वरुण चौधरी को एनएसयूआई (NSUI) अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इन दोनों की नियुक्ति को आगामी लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. इससे पहले नेटा डिसूजा महिला कांग्रेस की जिम्मेदारी संभाल रहीं थी जबकि नीरज कुंदन एनएसयूआई अध्यक्ष थे.
राहुल गांधी ने हाल ही में एनएसयूआई अध्यक्ष पद के लिए 5 छात्र नेतांओं का इंटरव्यू लिया था. इंटरव्यू देने वालों में वरुण चौधरी के अलावा राजस्थान के विनोद जाखड़, हरियाणा के विशाल चौधरी, तेलंगाना के वेंकट और अनुलेखा भी शामिल थे. इन पांच नामों में से अब वरुण चौधरी के नाम पर मुहर लगी है. वरुण चौधरी दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के सबसे युवा सचिव भी रह चुके हैं.
Congress President Shri @kharge has appointed Presidents of All India Mahila Congress and National Students' Union of India (NSUI), as follows, with immediate effect.@LambaAlka, President of All India Mahila Congress@varunchoudhary2, President of National Students' Union of… pic.twitter.com/M563neeHWN
— Congress (@INCIndia) January 5, 2024
इसके साथ-साथ कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने राज्यों को 5 क्लस्टरों में बांटा है, हर क्लस्टर की एक छानबीन समिति बनाई गई है, जो उम्मीदवारों के चयन में छंटनी का काम करेगी. हर क्लस्टर के चेयरमैन और सदस्य उसमें आने वाले राज्य में इसी भूमिका में होंगे. राज्यवार प्रभारी, प्रभारी सचिव, प्रदेश अध्यक्ष, विधायक दल के नेता को मिलाकर राज्य की छानबीन समिति बन जाएगी. 5 में से 4 पुराने लोगों को ही अहम जिम्मा दिया गया है.
इन नेताओं को क्लस्टर वाइज मिली जिम्मेदारी
क्लस्टर 1
अध्यक्ष: हरीश चौधरी (पंजाब के पूर्व प्रभारी)
राज्य- तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप, पुडुचेरी
क्लस्टर 2
अध्यक्ष: मधुसूदन मिस्त्री (पूर्व चुनाव प्राधिकरण के चैयरमैन)
राज्य: आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, ओडिशा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
क्लस्टर 3
अध्यक्ष: रजनी पाटिल (पूर्व प्रभारी जम्मू कश्मीर)
राज्य: गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली, दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली
क्लस्टर 4
अध्यक्ष: भक्त चरण दास (पूर्व प्रभारी बिहार)
राज्य: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख
क्लस्टर 5
अध्यक्ष: राणा के पी सिंह
राज्य: बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम