Aligarh: थाने पहुंची थी महिला, दारोगा की पिस्टल से चल गई गोली...और फिर ये हुआ
Aligarh News: महिला फरियादी उमरा यात्रा के लिए पासपोर्ट वेरिफिकेशन कराने थाने में आई हुई थी. इसी दौरान दारोगा की पिस्टल से गोली चल गई और महिला को जा लगी.
Aligarh News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) में थाने के अंदर बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक दारोगा की सरकारी पिस्टल से गोली चल गई. गोली उमरा के लिए पासपोर्ट वेरिफिकेशन करवाने आई एक महिला को लगी है. इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. महिला को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. वारदात के बाद दारोगा मौके से फरार हो गया है.
ऊपरकोट थाना कोतवाली का है मामला
मामला ऊपरकोट थाना कोतवाली का है. शुक्रवार दोपहर एक महिला फरियादी उमरा यात्रा के लिए पासपोर्ट वेरिफिकेशन कराने थाने में आई हुई थी. महिला के साथ में एक अन्य युवक भी था. इसी दौरान कोतवाली में भुजपुरा चौकी इंचार्ज मनोज कुमार भी मौजूद थे. वो CCTNS कार्यालय में कुछ काम कर रहे थे. सामने महिला फरियादी और एक अन्य युवक खड़ा था.
महिला को लगती है गोली
इसी दारोगा मनोज कुमार को एक सिपाही उनकी सरकारी पिस्टल लाकर देता है. पिस्टल लेते ही मनोज कुमार उसे लोड करने लगते हैं. वो ये नहीं देख पाते हैं कि पिस्टल का मुंह सीधे महिला की तरफ है. पिस्टल लोड करने के दौरान ट्रिगर दब जाता है और गोली सीधे महिला की कनपटी में जा लगती है. गोली लगते ही महिला जमीन पर गिर पड़ती है.
दारोगा निलंबित
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला वेरिफिकेशन कराने के लिए गई हुई थी. किसी कारणवश दारोगा की पिस्टल से महिला को गोली लगी है. घायल महिला को मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है. महिला का उपचार किया जा रहा है. दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. तहरीर आने पर दरोगा के खिलाफ मुकदमा भी लिखा जाएगा.