menu-icon
India Daily

Alert ! बदलने वाला हैं मौसम...एक्टिव हुआ चक्रवाती तूफान, उत्तराखंड समेत इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती सर्कुलेशन का असर नागालैंड और आसपास के इलाकों में 1.5 किलोमीटर तक देखा जा रहा है. इस कारण, 20 फरवरी को असम और मेघालय में तेज बारिश की संभावना है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Rain Alert
Courtesy: Social Media

Rain Alert: देश में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है, क्योंकि बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती तूफान विकसित हो रहा है, जिसका असर कई राज्यों पर पड़ने वाला है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि इस चक्रवात के कारण पूर्वोत्तर भारत समेत 13 राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा, इन राज्यों में तेज हवाएं, गरज-चमक और कुछ इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है. यह मौसम परिवर्तन अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है.

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती सर्कुलेशन का असर नागालैंड और आसपास के इलाकों में 1.5 किलोमीटर तक देखा जा रहा है. इस कारण, 20 फरवरी को असम और मेघालय में तेज बारिश की संभावना है. इसके बाद, 21 फरवरी तक पूर्वोत्तर राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है, जिससे आम जीवन पर असर पड़ सकता है.

किन राज्यों में बारिश और बर्फबारी होगी?

पूर्वोत्तर भारत: अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले सात दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

उत्तर भारत: हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 19 और 20 फरवरी को हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. जिसमें पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश: इन राज्यों में 19 और 20 फरवरी को भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

बिहार: 23 और 24 फरवरी को बिहार के 16 जिलों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी गई है.

झारखंड: राज्य के कई जिलों में तेज बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है.

पश्चिम बंगाल: राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक?

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती तूफान का संयुक्त प्रभाव अगले कुछ दिनों तक देश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रखेगा. इससे तापमान में उतार-चढ़ाव हो सकता है और मौसम ठंडा बना रह सकता है. मौसम विभाग ने सभी लोगों को सतर्क रहने और मौसम के अपडेट पर नजर रखने की सलाह दी है.