Akshay Kumar: BJP कभी भी अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है. माना जा रहा है कि बीजेपी की इस लिस्ट में तमाम राज्यों के साथ दिल्ली की सभी सात सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जाएगा. बीते दिनों केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में दिल्ली के सभी लोकसभा सीटों को लेकर मैराथन बैठक हुई. सियासी हलकों में ऐसी चर्चा है कि बीजेपी दिल्ली में 4 से 5 मौजूदा लोकसभा सीटों पर मौजूदा सांसदों का टिकट काट सकती है.
सूत्रों का कहना है कि बीजेपी ने सातों सीटों पर संभावित उम्मीदवारों के नाम का पैनल तैयार कर लिया है. तमाम सियासी हलचल के बीच चर्चा है कि बॉलीवुड दिग्गज सितारे अक्षय कुमार सियासत में एंट्री ले सकते है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार जल्द ही बीजेपी का दामन थाम सकते हैं.
चर्चा है कि बीजेपी दिल्ली की एक सीट चांदनी चौक से अक्षय कुमार कुमार को चुनाव मैदान में उतार सकती है. सियासी गलियारों से छन कर आ रही खबरों के मुताबिक अक्षय कुमार बीजेपी हाईकमान के संपर्क में है. बीजेपी उन्हें टिकट देने पर विचार कर रही है. दिल्ली के अलावा अक्षय कुमार के चंडीगढ़ से भी चुनाव लड़ने की चर्चा है.
दिल्ली की हाई प्रोफाइल सीटों में शुमार चांदनी चौक लोकसभा सीट से मौजूदा समय में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सांसद है. एज फैक्टर के साथ निष्क्रियता मौजूदा सांसद के खिलाफ जाता है. हर्षवर्धन ने 2014 और 2019 में इस सीट पर जीत का परचम लहराया था. उससे पहले 2004 और 2009 में पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की थी. दरअसल दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने गठबंधन में लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. ऐसे में बीजेपी की कोशिश किसी बड़ी सेलिब्रिटी को मैदान में उतारकर चुनावी लड़ाई को दिलचस्प बनाना है.