उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संसद भवन में हुए प्रदर्शन के दौरान घायल हुए फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत से फोन पर बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना. इस दौरान मुकेश राजपूत का इलाज दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल में चल रहा है, जहां उनका अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन भी कराया गया. सांसद राजपूत ने इस बात की जानकारी दी कि उन्हें सिर में गहरी चोट आई है और वे दर्द महसूस कर रहे हैं.
संसद में हुई धक्का-मुक्की में सांसद घायल
बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी के सिर में चोट आई थी. सारंगी ने बताया कि वह सीढ़ियों के पास खड़े थे, तभी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, जो उनके ऊपर गिर गया. इस घटना के बाद राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने उन्हें धक्का नहीं दिया, और वह वापस लौट गए.
अखिलेश यादव ने कसा तंज
सांसद मुकेश राजपूत की वीडियो शेयर कर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जोरदार तंज कसा है. उन्होंने वीडियो शेयर कर कहा, 'कुछ लोगों की ज़िंदगी क़िस्सों से जुड़ी होती है, जिसमें कहानी-ही-कहानी होती है, कोई सच्चाई नहीं। जैसे एक कहानी ये है कि कोई भाजपाई सांसद फर्रुखाबाद से सच में जीते थे लेकिन सच जानने वाले जानते हैं कि वो सज्जन पुरुष वोट से नहीं बल्कि प्रशासन के बत्ती गुल करने और लाठीचार्ज करने से जीते थे। अब एक और नया क़िस्सा बनाया जा रहा है, जिसमें इस बार भी कोई सच्चाई नहीं है। वो एक बार अकेले में ज़रूर सोचें धक्का उनको ही क्यों लगा। सम्पूर्ण सद्भावना के साथ शीघ्र स्वास्थ्यलाभ की कामना।'
कुछ लोगों की ज़िंदगी क़िस्सों से जुड़ी होती है, जिसमें कहानी-ही-कहानी होती है, कोई सच्चाई नहीं। जैसे एक कहानी ये है कि कोई भाजपाई सांसद फर्रुखाबाद से सच में जीते थे लेकिन सच जानने वाले जानते हैं कि वो सज्जन पुरुष वोट से नहीं बल्कि प्रशासन के बत्ती गुल करने और लाठीचार्ज करने से… pic.twitter.com/AIIBWxPYti
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 19, 2024
पीएम मोदी ने भी की दोनों सांसदों से बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संसद में हुए इस प्रदर्शन के दौरान घायल हुए दोनों बीजेपी सांसदों से फोन पर बातचीत की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. प्रधानमंत्री ने दोनों सांसदों को शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दी और उनकी हालत के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली.