menu-icon
India Daily

'हाथरस पर कुछ छिपाया जा रहा, ये साजिश जैसा..' हादसे को लेकर किस पर सवाल उठा रहे अखिलेश यादव?

Hathras Stampede: हाथरस भगदड़ कांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 123 हो गई है. कुछ घायल हैं, जिनका इलाज जारी है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं, इस हादसे में अब राजनीतिक बयानबाजी भी खूब हो रही है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने हाथरस घटना के लिए प्रदेश की सरकार और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Akhilesh Yadav
Courtesy: Social Media

उत्तर प्रदेश के हाथरश में सत्संग के बाद मची भगदड़ में मौतों का आंकड़ा बढ़कर 123 हो गया है. इसमें 113 महिलाएं समेत कई पुरुष और बच्चे शामिल हैं. इस मामले में पुलिस ने एटा, हाथरस और मैनपुरी से 30 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है. यह सभी भोले बाबा से जुड़े हैं. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. वहीं, अब इस घटना पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रशासन और प्रदेश की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. 

हाथरस हादसे पर अखिलेश यादव ने कहा, 'बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है. यह दुख की बात है, प्रदेश में इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहते हैं उसके लिए सरकार ने सत्संग वाली जगहों पर जिम्मेदार अधिकारियों को क्यों नहीं भेजा. पूरी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की है. जब कभी की इस तरह के आयोजन होते हैं तो भीड़ होती है. इस पर प्रशासन ने ध्यान क्यों नहीं दिया' .

'सरकार हर बात छिपाना चाहती है...'

मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने हाथरस हादसे में मरने वालों का आंकड़ा छिपाने का आरोप भी सरकार पर लगाया है. उन्होंने कहा, 'सरकार हर बात छिपाना चाहती है. सरकार मरने वाले लोगों की संख्या भी गलत बता रही है. सरकार असली मुद्दा छुपा रही है. वह चाहती है कि हाथरस मुद्दे से सबका ध्यान हट जाए. सरकार से सवाल पूछना चाहिए, उनके पास जो जिम्मेदारी है उससे वह भाग नहीं सकती.'

'सरकार को फुर्सत ही नहीं है...'

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, 'सरकार को फुर्सत ही नहीं है. इस विभाग के मंत्री अपना स्वार्थ पूरा करना चाहते हैं तो विभाग पर ध्यान कौन देगा. हाथरस में इतना बड़ा हादसा कैसे हुआ, इसका जवाब सरकार को देना होगा.' 

भोले बाबा के साथ अखिलेश यादव की तस्वीर

भोले बाबा के सत्संग में भची भगदड़ के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव की इस बाबा के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इन तस्वीरों में सपा अध्यक्ष पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठे दिख रहे हैं. हालांकि ये तस्वीर बाबा के कार्यक्रम की है या नहीं ये स्पष्ट नहीं है. 

सपा प्रमुख अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव

 

'जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा..'

बता दें कि कल यानी बुधवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस जाकर घायलों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा, 'यह हादसा एक साजिश जैसा है. लोग मरते गए, सेवादार वहां से भाग गए. उन्होंने न तो प्रशासन को इसकी सूचना दी और न ही लोगों की मदद की. इस मामले में जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.'