नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के चलते लखनउ में आयोजित समाजवादी पार्टी के महासम्मेलन में अखिलेश यादव का जोर कुशवाहा, मौर्य, शाक्य समुदाय का समर्थन पाने पर रहा. इस मौकै पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत को विकसित देश बनाने के लिए भगवान बुद्ध का मार्ग अपनाने की सलाह दी है.
विकसित देशों में होंगे आगे
अखिलेश यादव ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही मैं प्रधानमंत्री भाषण सुन रहा था. वह लाल किले से कह रहे थे हमारा भारत देश विकसित देश बन जाए और दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ जाए. उन्होंने आगे कहा कि जो लाल किले से विकसित देश बनाने की बात और संकल्प ले रहे हैं अगर वे भगवान बुद्ध के मार्ग को अपना लें तो भारत अपने आप ही विकसित देशों की श्रेणी में सबसे आगे खड़ा दिखाई देगा.
आप सब भगवान बुद्ध के वंशज
अखिलेश यादव ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों के ऊपर भरोसा जताते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि मैं इस महासम्मेलन में जिन्हें देख रहा हूं वे सब भगवान बुद्ध को मानने वाले लोग हैं. मेरे मंच के सामने बैठे लोग सम्राट चंद्रगुप्त और सम्राट अशोक के वंशज हैं.
बहुजन समाज को मिले धोखे
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम ने कहा कि आज जहां हमारे देश को विकसित होना चाहिए वहीं कुछ ताकतें बाबा साहब के बनाए संविधान को नष्ट करना चाहती हैं. हमें उनसे लड़ना है. उन्होंने आगे कहा कि हम सब को बीजेपी की साजिश से सावधान रहने की जरूरत है. वह किसी भी हद तक जा सकती है. अखिलेश ने अपने संबोधन में आगे कहा कि बहुजन समाज को समय-समय पर धोखे मिले है. अब यह समाज अपने अधिकारों को समझने लगा है.
यह भी पढ़ेंः "जब संत कहें असंतन की वाणी....", अखिलेश यादव ने इशारों ही इशारों में महंत राजू दास पर किया जवाबी पलटवार