Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव ने बसपा प्रमुख मायावती पर पलटवार किया है. बाराबंकी पहुंचे अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी उन्हें प्रधानमंत्री बनाने का सपना देख रही थी. मायावती ने रंग बदलने की बात दबाव में कही होगी. उन्होंने बीजेपी का नाम लिए बिना कहा कि मायावती पर ऊपर से दबाव है.
अखिलेश यादव ने मायावती पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि समाजवादियों ने मायावती को हमेशा सम्मान देने का काम किया है. समाजवादियों ने संकल्प लिया था कि प्रधानमंत्री का पद समाज की बुराइयों का सामना करनेवाले को मिले. सपा प्रमुख ने कहा कि पीडीए आधी आबादी के सम्मान की बात करता है और मायावती रंग बदलने की बात कह रही हैं. पीडीए में दलित भाई और आधी आबादी भी है.
#WATCH | Barabanki, Uttar Pradesh: On BSP Chief Mayawati's statement, Samajwadi Party President Akhilesh Yadav says, "... We wanted to make her the Prime Minister of India... Maybe she made these statements under pressure." pic.twitter.com/QyttGKwAUz
— ANI (@ANI) January 16, 2024
उन्होंने कहा कि पीडीए का मतलब आधी आबादी है. आधी आबादी को सम्मान दिलाने की बात मायावती रंग बदलने की चर्चा में हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन की मजबूती के लिए और दलों को शामिल करने की कोशिश हो रही है.
बीजेपी पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि जनता दुखी है. सरकार महंगाई रोक पाने में नाकाम साबित हुई है, बेरोजगारी की समस्या सब के सामने है. भारत की सीमाएं भी सुरक्षित नहीं हैं. सीमा पर डटे जवान शहीद हो रहे हैं और किसान खुदकुशी करने पर मजबूर हैं.
बता दें कि इससे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने जन्मदिन पर इंडिया या एनडीए गठबंधन का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया. सपा ने ऐलान किया बसपा लोकसभा का चुनाव अकेले दम पर लड़ेगी.