"जब संत कहें असंतन की वाणी....", अखिलेश यादव ने इशारों ही इशारों में महंत राजू दास पर किया जवाबी पलटवार

up politics: राजू दास के इस बयान के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इशारों ही इशारों में पलटवार किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि "कलियुग आयो तब ही ये मानी, जब संत कहें असंतन की वाणी"

नई दिल्ली: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या पर जुता फेंके जाने को लेकर अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास की तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. महंत राजू दास ने सपा अध्यक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि "अभी तो स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता चला है, आने वाले दिनों में अखिलेश यादव भी जूते से पीटे जाएंगे क्योंकि उनकी पार्टी के नेता रोज-रोज सनातन को गाली देते हैं और अखिलेश यादव उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करते हैं."

अब राजू दास के इस बयान के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इशारों ही इशारों में पलटवार किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि "कलियुग आयो तब ही ये मानी, जब संत कहें असंतन की वाणी"

अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास के बिगड़े बोल

दरअसल महंत राजूदास ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता चलाने वाले युवक को साधुवाद देते हुए कहा कि "स्वामी प्रसाद मौर्य ने जिस तरह से सनातन धर्म और श्रीरामचरितमानस पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया था उसके लिए उनके साथ यह कर्म होना ही था. सपा मुखिया अखिलेश यादव सर्व धर्म सम्मान की बात करते हैं. अयोध्या में रामायण मेले की शुरुआत डॉ राम मनोहर लोहिया ने ही कराई. बावजूद इसके आज के यह सपाई हिंदू धर्म और सनातन धर्म को गाली देने में अपना बड़प्पन समझते हैं. अभी तो स्वामी प्रसाद मौर्या पर ही जूता फेंका गया है.अभी अखिलेश यादव पर जूता फेंका जाना बाकी है. अगर इन नेताओं ने सनातन धर्म को गाली देना बंद नहीं किया तो इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी"

महंत राजू दास के इस बयान के बाद समाजवादी पार्टी के नेता पर उन पर हमलावर हो गए. समाजवादी पार्टी के नेता पवन पांडे ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हनुमान गढ़ी के संत राजू दास की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "राजू दास जी में आपसे कहना चाहता हूं कि केवल भगवा पहन लेने से आप संत नहीं हो सकते, संत महात्मा बनने के लिए आपका आचरण अच्छा होना चाहिए"

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंका गया जूता

समाजवादी पार्टी के ओबीसी महासम्मेलन के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंका गया है. वकील के भेष में आए आकाश सैनी नाम के शख्स ने सपा महासचिव स्वामी प्रसाद पर जूता फेंका. जिसके बाद वहां मौजूद सपा और मौर्य समर्थकों ने हमलावर को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया गया. हमलावर युवक की पहचान आकाश सैनी के रूप में हुई है. उसका कहना है कि वह हिंदू धर्म के बारे में की गई स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणियों से बेहद आहत था.

यह भी पढ़ें: स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंका गया जूता, बोला-"कई लोगों ने मेरे लिए दी है सुपारी लेकिन डरने वाला नहीं", अखिलेश ने योगी सरकार पर खड़े किए सवाल