Delhi Assembly Elections 2025

अखिलेश ने योगी सरकार से सदन में पूछा सवाल : 'किसानों की मदद के बिना एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था कैसे हासिल करेगी सरकार'

समाजवादी प्रमुख और विपक्ष के नेता अखिलेश यादव ने विधानसभा सत्र के दौरान सरकार से सवाल पूछा कि किसानों की मदद के बिना सरकार एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था कैसे हासिल करने जा रही है.

नई दिल्ली. समाजवादी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता अखिलेश यादव ने शुक्रवार को मानसून सत्र में बोलते हुए सरकार से सवाल पूछा कि राज्य की भाजपा सरकार बिना किसानों की मदद और निवेश के एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था कैसे हासिल करने जा रही है. 

इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की मदद और कृषि के क्षेत्र में सुधार के बिना एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था कैसे संभव है. उन्होंने एक अखबार के इंटरव्यू का हवाला देते हुए कहा कि सरकार ने 2027 तक एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था हासिल करने का दावा किया था, लेकिन कृषि क्षेत्र में निवेश और किसानों की मदद के बिना यह कैसे संभव हो सकता है. उन्होंने कहा कि सत्र के शुरू होने से पहले भी सरकार ने यह दावा किया था.

‘नफरत, भष्टाचार, बेरोजगारी और मंहगाई से पहचानी जाती है सरकार’

अखिलेश ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले बीजेपी को चाल, चरित्र और चेहरे से पहचाना जाता था. वहीं अब नफरत, भष्टाचार, बेरोजगारी औऱ मंहगाई से पहचाना जाता है. उनके इस बयान पर विपक्षी सदस्यों ने डेस्क बजाकर इस बात का समर्थन किया.

अखिलेश ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार को जनता को बताना चाहिए कि राज्य में किसानों की आय दोगुनी करने के लिए दोनों सरकारों ने क्या कदम उठाए हैं.

मणिपुर हिंसा पर हो सदन में चर्चा

अखिलेश ने गुरुवार को सदन में स्पीकर से अनुरोध किया कि उनकी पार्टी को मणिपुर में चल रही जातीय हिंसा के बारे में बोलने की इजाजत दी जाए. उन्होंने कहा कि मणिपुर में जिस तरह से चीजें हुई है, यह एक गंभीर मुद्दा है, लेकिन हम निंदा प्रस्ताव रखने में असमर्थ हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है और प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र भी इसी राज्य में है. इस दुनिया में ऐसी कोई जगह नहीं है, जहां मणिपुर हिंसा की निंदा न की गई हो. इसके साथ ही अखिलेश ने कहा कि क्या हम उम्मीद कर सकते हैं कि सदन के नेता मणिपुर पर कुछ बोलेंगे. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 7 अगस्त को शुरू हुआ था. यह योगी सरकार के दुसरे कार्यकाल का तीसरा और कुल मिलाकर सातवां सत्र है.