menu-icon
India Daily

'बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, माफी मांगें...' कुणाल कामरा के जोक विवाद पर भड़के देवेंद्र फडणवीस, कॉमिडेयन को दी चेतावनी

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कुणाल कामरा के मजाक के बाद एनसीपी नेता अजीत पवार की प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'किसी को भी कानून से परे नहीं जाना चाहिए'. 

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Kunal Kamra-Eknath Shinde Controversy
Courtesy: Social Media

Kunal Kamra-Eknath Shinde Controversy: स्टैंडअप कॉमिडेयन कुणाल अपने जोक विवाद को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.  उनका एक स्टैंडअप कॉमिडी शो का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पॉलिटिकल जोक कर रहे हैं. वीडियो में उन्होंने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की है. 

अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा से उनके डिप्टी एकनाथ शिंदे पर किए गए मजाक के लिए माफी मांगने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि नेताओं पर कोई अपमान या अपमानजनक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. 

'...बर्दाश्त नहीं किया जा सकता'

मीडिया से बात करते हुए  देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कॉमेडी के साथ कोई समस्या नहीं है, लेकिन नेताओं को बदनाम करना और उनका अपमान करना बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.' उन्होंने आगे कहा, 'लोगों ने 2024 के विधानसभा चुनाव में हमें वोट दिया है और समर्थन दिया है. जो लोग देशद्रोही थे, उन्हें लोगों ने घर भेज दिया है. जिन लोगों ने बालासाहेब ठाकरे के जनादेश और विचारधारा का अपमान किया, उन्हें लोगों ने उनकी जगह दिखा दी.'

'कामरा को माफी मांगनी...'

वह आगे कहते हैं, 'कामरा को माफी मांगनी चाहिए. वह अपने एक्स पोस्ट में जिस संविधान की किताब का इस्तेमाल कर रहे हैं, वही किताब राहुल गांधी ने दिखाई थी. दोनों में से किसी ने भी संविधान नहीं पढ़ा है.' 

अजित पवार ने दी प्रतिक्रिया 

इसके अलावा, स्टैंडअप कॉमिडेयन कुणाल के  डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर जोक विवाद को लेकर नसीपी नेता अजित पवार ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'मैंने यह देखा है. किसी को भी कानून, संविधान और नियमों से परे नहीं जाना चाहिए. उन्हें अपने अधिकारों के अंदर अपनी बात रखनी चाहिए.' उन्होंने आगे कहा, 'मतभेद हो सकते हैं, लेकिन यह ध्यान रखना चाहिए कि जब वे बातचीत कर रहे हों तो पुलिस की भागीदारी की जरूरत न हो.'