नई दिल्ली: एक उद्योगपति के घर अजित पवार के चाचा शरद पवार से मुलाकात के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में नए गठबंधन को लेकर अटकलें शुरू हो गई. राज्य के एक पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के एक नेता ने यह दावा किया है कि अजित पवार अपने चाचा शरद पवार के पास दो प्रस्ताव लेकर आए थे.
शरद पवार के लिए दो प्रस्ताव
अजित पवार के प्रस्तावों में एक शरद पवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने और दूसरा प्रस्ताव शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले को केंद्र में और जयंत पाटिल को राज्य में जगह देने की थी. इस पूरे मामले पर संजय राउत का बयान सामने आया है. संजय राउत ने अजित पवार पर हमला करते हुए कहा है कि वो इतने बड़े नेता नहीं हैं कि शरद पवार को ऑफर दे सकें.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के साथ खाना खाने वाले रामेश्वर का एक और वीडियो वायरल, बताया किसने दिया मुफ्त गैस सिलेंडर
'पवार साहब ने अजित पवार को बनाया'
संजय राउत ने कहा कि पवार साहब ने अजित पवार को बनाया है, अजित पवार ने शरद पवार को नहीं बनाया है. शरद पवार का कद ऊंचा है.
किसी ने ऑफर नहीं किया- सुप्रिया
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सुप्रिया सुले का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि किसी ने भी मुझे कुछ भी ऑफर नहीं किया है और न ही मुझसे कोई बातचीत की है. महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं से पूछना चाहिए कि वे ऐसे बयान क्यों दे रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे कांग्रेस नेताओं के साथ संपर्क में मैं जरूर हूं लेकिन मैं महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं से संपर्क में नहीं हूं.
ये भी पढ़ें: मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पास बुलडोजर एक्शन पर 'सुप्रीम ब्रेक', रेलवे की जमीन से कब्जा हटाने पर 10 दिन की रोक