बस 103 वोट, 56 लाख फॉलोअर्स, महाराष्ट्र चुनाव में बिग बॉस फेम एक्टर एजाज खान की जमानत जब्त
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ बीजेपी नीत गठबंधन महायुति सत्ता अपनी कुर्सी पकड़े हुए है. रुझानो में महायुति ने गठबंधन का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी बीच महाराष्ट्र की एक सीट काफी सुर्खियों में है, जिसका नाम है वर्सोवा.
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ बीजेपी नीत गठबंधन महायुति सत्ता अपनी कुर्सी पकड़े हुए है. रुझानो में महायुति ने गठबंधन का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी बीच महाराष्ट्र की एक सीट काफी सुर्खियों में है, जिसका नाम है वर्सोवा. दरअसल, इस सीट से बिग बॉस फेम एक्टर ने चुनाव लड़ा लेकिन वो हार गए. हालांकि, उनकी हार से ज्यादा चर्चा उनको मिले वोट की हो रही है. चलिए जानते हैं कि आखिर उनको कितने वोट मिले है जिस कारण हर जगह उनका मजाक बन रहा है.
एजाज खान जो खुद को मुबंई का भाई बताते हैं और एक्टिंग के बाद उन्होंने भी राजनीति में कदम रखने का फैसला किया. हालांकि, चुनावी मैदान में अभिनेता को काफी बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा.
वर्सोवा सीट पर शिवसेना यूबीटी उम्मीदवार हारून खान आगे चल रहे हैं, जिन्हें 46,619 वोट मिले हैं. एजाज खान की हार के बाद सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ाया जा रहा है, क्योंकि उनके 5.6 मिलियन से ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ 103 वोट मिले.
सोशल मीडिया पर इस हार के बाद एजाज खान ने पोस्ट करते हुए लिखा- जय हो 3400 करोड़ की... जनता पैसों के सामने हार गई. इसके बाद एजाज ने दूसरे पोस्ट में लिखा-ईवीएम का खेल है सब.. जो सालो से कॉन्टेस्ट करा रहे हैं और पॉलिटिक्स में हैं, बड़ी पार्टी, बड़ा नाम वो उम्मीदवार हार रहे हैं, या फिर बहुत कम वोट लाए हैं. मैं तो सामाजिक कार्यकर्ता हूं जो लोगो की आवाज बनने की कोशिश करता हूं. और कोशिश करता रहूंगा. पर मुझे अफसोस..