menu-icon
India Daily

चेन्नई में घने कोहरे के कारण विमानों की आवाजाही बाधित

चेन्नई हवाई अड्डे पर घने कोहरे के कारण विमानों की उड़ान में देरी हुई, और कुछ अंतरराष्ट्रीय विमानों को तिरुपति और हैदराबाद हवाई अड्डों पर भेजा गया.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
airport
Courtesy: social media

चेन्नई हवाई अड्डे पर मंगलवार को सुबह घने कोहरे के कारण विमानों का आगमन और प्रस्थान बाधित हुआ, जिसके कारण कुछ अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाओं का मार्ग परिवर्तित कर उन्हें निकटवर्ती शहर भेजना पड़ा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि विमानों के परिचालन में सुबह छह-सात बजे के बीच देरी हुई और मस्कट एवं दुबई जैसे स्थानों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय विमानों का मार्ग परिवर्तित कर उन्हें पास के तिरुपति और हैदराबाद हवाई अड्डों पर भेजा गया.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)