menu-icon
India Daily

Air India न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट में ऐसा क्या भयानक हुआ कि आधे रास्ते से मुंबई लौटा प्लेन?

एयर इंडिया ने एक आधिकारिक बयान में जानकारी दी है कि सुरक्षा संबंधी चिंताओं के मद्देनजर मुंबई लौटने का निर्णय लिया गया है. यात्रियों को आवश्यक आवास, भोजन और अन्य सहायता उपलब्ध कराई गई है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Air India AI119
Courtesy: Social Media

Mumbai To New York: मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-119 को उड़ान के दौरान संभावित सुरक्षा खतरे की सूचना मिली, जिसके बाद विमान को मुंबई लौटने का निर्णय लिया गया. इस फ्लाइट में कुल 322 लोग सवार थे, जिनमें 303 यात्री और 19 चालक दल के सदस्य शामिल थे.

आपको बता दें कि बोइंग 777 विमान ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 10 मार्च 2025 को तड़के 2 बजे उड़ान भरी थी. जब यह अजरबैजान के ऊपर से उड़ रहा था, तभी चालक दल को एक संभावित खतरे की सूचना मिली, जिसके चलते विमान ने अपना मार्ग बदला और मुंबई लौट आया. विमान सुबह 10:25 बजे सुरक्षित रूप से मुंबई हवाई अड्डे पर उतरा.

बम की जांच निकली फर्जी

वहीं बता दें कि एयर इंडिया ने बताया कि विमान के उतरने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने आवश्यक जांच प्रक्रिया पूरी की, जिसमें कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई. जांच के बाद यह स्पष्ट हो गया कि धमकी की सूचना झूठी थी.

यात्रियों को हर सुविधा प्रदान की गई

हालांकि, एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा, ''हम यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं. मुंबई लौटने के बाद, सभी यात्रियों को होटल में ठहरने, भोजन और अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान की गईं.'' बताते चले कि एयर इंडिया के प्रवक्ता ने इसको लेकर जानकारी दी कि सुरक्षा एजेंसियों की जांच पूरी होने के बाद विमान को दोबारा उड़ाने का निर्णय लिया गया है. अब यह फ्लाइट 11 मार्च 2025 को सुबह 5 बजे न्यूयॉर्क के लिए रवाना होगी.