menu-icon
India Daily

एयर इंडिया को मिली बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट हुई बेंगलुरु पुलिस

डीसीपी सजीथ वीजे ने बताया केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंडिया को दो दिन पहले मेल के ज़रिए बम की धमकी मिली थी. हमने एफ़आईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच चल रही है. एफ़आईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Air India
Courtesy: Social Media

एयर इंडिया को बम की धमकी ईमेल के ज़रिए मिली, यह जानकारी उत्तर-पूर्व बेंगलुरु के पुलिस उपायुक्त सजीथ कुमार ने बुधवार को दी. डीसीपी सजीथ वीजे ने बताया केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंडिया को दो दिन पहले मेल के जरिए बम की धमकी मिली थी. हमने एफ़आईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच चल रही है. एफ़आईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है.

इसके पहले भी ऐसी धमकी मिली है. रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरू के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (केआईए) को 8 फरवरी को बम की धमकी वाला ईमेल मिला है, जिससे शहरभर में सुरक्षा से जुड़ी चिंताएं पैदा हो गईं हैं क्योंकि हाल ही में एयर इंडिया शो के चलते हर तरफ से लोग इसे देखने के लिए बेंगलुरू आ रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, [email protected] से भेजे गए ईमेल में बेंगलुरु और चेन्नई हवाई अड्डों पर आने वाली उड़ानों पर ड्रोन हमले की चेतावनी दी गई थी. इसमें कहा गया था कि अगर मुझे बसवराज बोम्मई (सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री, कर्नाटक) से मेरे मेल का कोई जवाब नहीं मिला तो बैंगलोर, चेन्नई या केरल हवाई अड्डे पर उतरने वाली उड़ानों पर ड्रोन हमला होगा. एयरपोर्ट पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 125 (दूसरों की सुरक्षा को खतरे में डालना), 351 (आपराधिक धमकी) और 353 (सार्वजनिक उपद्रव) के तहत एफआईआर दर्ज की है और इससे जुड़ी जांच अभी हो रही है.