एयर इंडिया की मुंबई से तिरुवनंतपुरम जा रही फ्लाइट 657 में बम की धमकी मिली है. विमान तिरूवनंतपुरम पहुंच चुका था. तभी पायलट ने फ्लाइट में बम की सूचना दी. फ्लाइट में करीब 135 पैसेंजर्स सवार थे. सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित की गई है. फ्लाइट को फिलहाल आइसोलेशन बे में ले जाया गया है. पूरे मामले की जांच जारी है. दरअसल तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट की ओर से बताया गया है कि फ्लाइट 657 मुंबई से रवाना हुई थी. उसके बाद इसमें बम होने की बात समाने आई है.
हालांकि धमकी में कितनी सच्चाई है. इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल विमान को तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर उतारा गया है. पिछले 3 महीने में फ्लाइट में बम की धमकी का ये छठा केस है. इससे पहले जून में तीन फ्लाइट और मई में दो फ्लाइट में बम की धमकी दी गई थी.
बता दें कि जून महीने में आकाश एयर की दिल्ली-मुंबई फ्लाइट और इंडिगो की चेन्नई-कोलकाता फ्लाइट में बम की सूचना मिली थी. फिर उसे अहमदाबाद डायवर्ट किया गया था.यहां सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सेफ लैंडिंग कराई गई, इसकी जांच अभी भी जारी है.
केरल | एयर इंडिया की फ्लाइट 657 को तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर लैंड किया गया। बम की धमकी मिलने के बाद पूरी तरह से आपातकाल घोषित कर दिया गया है। विमान आइसोलेशन बे में है। यात्रियों को जल्द ही निकाला जाएगा: तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2024
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
पेरिस से 306 लोगों को लेकर मुंबई जा रही विस्तारा की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इसके बाद मुंबई एयरपोर्ट पर इसको पूर्ण इमरजेंसी घोषित कर दिया गया.
चेन्नई से मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E-5314 में बम की अफवाह फैली थी. इसके बाद मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी डिक्लेयर करके फ्लाइट की लैंडिंग कराई गई.
28 मई को दिल्ली से वाराणसी जा रही फ्लाइट 6E-2211 में बम होने की धमकी मिली थी. विमान में 178 लोग सवार थे. सभी यात्रियों को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया था.
दिल्ली से श्रीनगर जा रही विस्तारा की फ्लाइट UK 611 में 31 मई को बम की खबर मिली थी एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) श्रीनगर को फ्लाइट में बम होने वाला एक कॉल आया था. इसके बाद श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिकारियों और सुरक्षा बलों ने तुरंत कार्रवाई की. लैंडिंग के बाद फ्लाइट को तुरंत एक आइसोलेशन-बे में भेज दिया गया। इस पर सवार 177 यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया.