menu-icon
India Daily

'आसमान की रानी' ने इंडियन एयरबेस से भरी अपनी आखिरी उड़ान, PM से लेकर प्रेसिडेंट तक ने किया था सफर

Air India Boeing 747 Aircraft : एयर इंडिया के बोइंग 747 ने अपनी आखिरी उड़ान भरी. इस विमान को अब नष्ट कर दिया जाएगी. नष्ट करने से पहले इसके जरूरी पार्ट्स निकाल लिए जाएंगे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Air India Boeing 747

Air India Boeing 747 Aircraft :  क्वीन ऑफ स्काई. यानी आसमान की रानी के नाम से मशहूर एयर इंडिया के बोइंग 747 विमान ने सोमवार को मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अपनी आखिरी उड़ान भरी. प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति और कई VVIP's को बैठकर आसमान में उड़ान भरने वाले विमान के युग का अंत हो गया. इस विमान को लंबी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए इस्तेमाल किया जाता था.

इस विमान ने अमेरिका के खाली मैदान के लिए उड़ान भरी है. इसे वहां नष्ट कर दिया जाएगा. इसके कुछ पार्ट्स को निकाल लिया जाएगा.

एयर इंडिया बोइंग 747 के 4 विमान हैं. जिसमें से एक विमान का ऑपरेशन चार साल पहले ही बंद हो चुका था. एयर इंडिया को पहली बोइंग 747 एयरक्राफ्ट 22 मार्च 1971 को मिला था.

उड़ान का आखिरी वीडियो 

पायलट वरुण सोलंकी ने फ्लाइट के उड़ान का विडियो शेयर करते हुए लिखा- मुंबई से एयर इंडिया के बोइंग 747 से उड़ान भरने का एक्सक्ल्यूजिव वीडियो. मेरे दोस्त ने वीडियो रिकॉर्ड किया है.


एयर इंडिया अपने बोइंग 747 को अपने बेड़े से हटा रही है. इसकी जगह इससे और भी अच्छे इफेक्टिव विमानों को रखा जाएगा.

AerSale के पास पहुंचा विमान

इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार एयर इंडिया बोइंग 747-400 एयरप्लेन यूएस के AerSale के पास पहुंच चुके हैं. यह एयर मार्केट की सप्लायर है.

एयर इंडिया के बोइंग 747 ने 2021 में अपनी आखिरी कॉमिसियल उड़ान भरी थी. तब से वो मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खड़ी थी.