menu-icon
India Daily

पाकिस्तान ने भारत के लिए एयरस्पेस किया बंद तो Air India, IndiGo ने विदेशी उड़ानों को लेकर लिया बड़ा फैसला

एयर इंडिया ने एक परामर्श जारी कर बताया कि उत्तरी अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोप, मध्य पूर्व से आने-जाने वाली उड़ानें वैकल्पिक विस्तारित मार्ग का उपयोग करेंगी, क्योंकि पाकिस्तान ने अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
पाकिस्तान के एयरस्पेस बंद करने से एयर इंडिया और इंडिगो की उड़ानें प्रभावित
Courtesy: Social Media

पाकिस्तान द्वारा भारतीय एयरलाइंस के लिए अपना एयरस्पेस बंद करने की घोषणा के बाद, गुरुवार को एयर इंडिया और इंडिगो ने कुछ उड़ानों के प्रभावित होने की जानकारी दी. यह कदम पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के परिणामस्वरूप उठाया गया है. मंगलवार को हुए इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें दो विदेशी और दो स्थानीय नागरिक शामिल थे. इसके साथ ही पाकिस्तान ने वाघा बॉर्डर बंद करने और भारत के साथ कारोबार रद्द करने की भी घोषणा की है. 

एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, "पाकिस्तान के एयरस्पेस को भारतीय एयरलाइंस के लिए बंद करने की घोषणा के कारण, उत्तरी अमेरिका, यूके, यूरोप और मध्य पूर्व से या वहां जाने वाली कुछ एयर इंडिया उड़ानें वैकल्पिक लंबे मार्ग का उपयोग करेंगी.

एयर इंडिया की वैकल्पिक व्यवस्था

इस बीच एयर इंडिया एयरलाइन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया और कहा, "एयर इंडिया इस अप्रत्याशित एयरस्पेस बंद होने के कारण हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है, जो हमारे नियंत्रण से बाहर है. हम दोहराना चाहेंगे कि एयर इंडिया में हमारे ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है. ऐसे में यात्रियों को सलाह दी गई कि वे अपनी उड़ान की स्थिति जानने के लिए कॉन्टैक्ट सेंटर (011 69329333, 011 69329999) पर कॉल करें या वेबसाइट http://airindia.com पर जाएं.

इंडिगो की यात्रा सलाह

इंडिगो ने भी एक सलाह जारी की है, जिसमें कहा गया कि कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. एयरलाइन ने यात्रियों के लिए एक 'प्लान बी' लिंक साझा किया है, जिसके माध्यम से वे अपनी उड़ान की स्थिति जांच सकते हैं और उड़ान को पुनः बुक कर सकते हैं. इंडिगो ने X पर लिखा, "वर्तमान स्थिति और पाकिस्तान के एयरस्पेस बंद होने के कारण, कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ान शेड्यूल प्रभावित हो सकते हैं. हम असुविधा को कम करने के लिए काम कर रहे हैं.

पहलगाम हमले का कैसा रहेगा प्रभाव!

पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसके बाद भारत ने कड़े कदम उठाए. पाकिस्तान के इस जवाबी कदम ने दोनों देशों के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है. एयरस्पेस बंद होने से न केवल उड़ानें प्रभावित हुई हैं, बल्कि व्यापार और सीमा पार आवागमन भी ठप हो गया है.