भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा ने वक्फ बोर्ड संशोधन अधिनियम 2024 को लेकर 7 सदस्यों की टीम बनाई है. यह टीम मुस्लिम समुदाय से बातचीत करेगी और उनके सुझाव इकट्ठा करेगी.
वहीं शुरू से इस बिल का विरोध कर रहे एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार इस विधेयक का विरोध किया है. साथ ही ओवैसी ने कहा, 'पूरे मुल्क में नरेंद्र मोदी की हुकूत ने वक्फ के तालु से जो बिल पार्लियामेंट में पेश किया और उस बिल में जो कानून बनाने की कोशिश की जा रही है हम उसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. यह विधेयक संविधान के खिलाफ है.'
बता दें कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी समेत विपक्षी दलों ने इस बिल को मुस्लिम विरोधी बताया. विपक्ष ने विरोध के बीच ये बिल लोकसभा में बिना किसी चर्चा के JPC को भेज दिया था