Asaduddin Owaisi on PM Modi: पिछले साल उत्तरकाशी के टनल में फंसे 41 लोगों की जान रैट माइनर्स ने बचाई थी. अब उन्हीं रैट माइनरों में से एक वकील हसन के घर पर बुलडोजर चल गया है. अब इसी को लेकर राजनीति होने लगी है. AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने रैट माइनर का घर गिराए जाने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. सरकार पर हमला बोलते हुए ओवैसी ने घर गिराए जाने की तस्वीर भी शेयर की है.
उन्होंने नाम को लेकर भी मोदी सरकार को घेरते हुए लिखा कि रैट माइनर का नाम वकील हसन है. मोदी सरकार में उनको सिर्फ बुलडोजर, एनकाउंटर ही मुमकिन है. अंत में ओवैसी ने लिखा कि कोई भी अच्छा काम बेकार नहीं जाता.
पिछले साल उत्तरकाशी में फंसे 41 लोगों की जान बचाने वाले रैट माइनर वकील हसन के मकान को बुलडोजर से ढहा दिया गया है।@official_dda ने नोटिस तक नहीं दिया, बुलडोज़र तब चलाया गया जब वकील के बच्चे उनके घर पर अकेले थे। वकील और उनके साथियों ने अपनी जान की बाज़ी लगा कर उन 41 लोगों को बचाया… pic.twitter.com/mVSjOrvLG4
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 29, 2024
घर गिराए जाने को लेकर रैट माइनर ने वकील हसन ने कहा कि 2023 में उन्होंने 38 लाख रुपये में 80 गज का प्लाट खरीदा था. उस समय उन्हें जानकारी नहीं थी कि ये जमीन DDA की है. इस जमीन को खरीदने के लिए उन्हें जिंदगी भर की खून पसीने की कमाई लगा दी थी. इतना ही नहीं जमीन खरीदने के लिए गांव की जमीन भी बेच दी थी.
वकील हसन ने DDA पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले उनसे पैसे मांगे थे और जब उन्होंने पैसे देने से इंकार कर दिया तो उनके घर पर बुलडोजर चला दिया गया. यहां तक कि मकान पर बुलडोजर चलाए जाने से पहले डीडीए ने एक नोटिस तक भी नहीं भेजी थी.