menu-icon
India Daily

Asaduddin Owaisi: जिसने बचाई 41 लोगों की जान उसे नहीं मिल रहा सम्मान, रैट माइनर का गिरा घर तो मोदी सरकार पर बरसे ओवैसी

Asaduddin Owaisi on PM Modi: दिल्ली डिवेलपमेंट अथॉरिटी ने रैट माइनर वकील हसन के घर को बुलडोजर से ढहा दिया. इसी को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
AIMIM Asaduddin Owaisi on PM Modi

Asaduddin Owaisi on PM Modi: पिछले साल उत्तरकाशी के टनल में फंसे 41 लोगों की जान रैट माइनर्स ने बचाई थी. अब उन्हीं रैट माइनरों में से एक वकील हसन के घर पर बुलडोजर चल गया है. अब इसी को लेकर राजनीति होने लगी है. AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने रैट माइनर का घर गिराए जाने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. सरकार पर हमला बोलते हुए ओवैसी ने घर गिराए जाने की तस्वीर भी शेयर की है.

असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर केंद्र सरकार को घेरते हुए लिखा कि पिछले साल 41 लोगों की जान बचाने वाले रैट माइनर वकील हसन के घर में बुलडोजर चल गया है. घर गिराने से पहले उन्हें नोटिस तक भी नहीं दिया गया. सभ्य समाज में ऐसे लोगों को राष्ट्रीय नायक का दर्जा मिलता लेकिन मोदी राज में बुलडोजर चलता है.

'मोदी राज में बुलडोजर, एनकाउंटर ही मुमकिन'

उन्होंने नाम को लेकर भी मोदी सरकार को घेरते हुए लिखा कि रैट माइनर का नाम वकील हसन है. मोदी सरकार में उनको सिर्फ बुलडोजर, एनकाउंटर ही मुमकिन है. अंत में ओवैसी ने लिखा कि कोई भी अच्छा काम बेकार नहीं जाता.



'खून पसीने की कमाई से खरीदा था प्लाट'

घर गिराए जाने को लेकर रैट माइनर ने वकील हसन ने कहा कि 2023 में उन्होंने 38 लाख रुपये में 80 गज का प्लाट खरीदा था. उस समय उन्हें जानकारी नहीं थी कि ये जमीन DDA की है. इस जमीन को खरीदने के लिए उन्हें जिंदगी भर की खून पसीने की कमाई लगा दी थी. इतना ही नहीं जमीन खरीदने के लिए गांव की जमीन भी बेच दी थी.

'DDA ने मांगे थे पैसे'

वकील हसन ने DDA पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले उनसे पैसे मांगे थे और जब उन्होंने पैसे देने से इंकार कर दिया तो उनके घर पर बुलडोजर चला दिया गया. यहां तक कि मकान पर बुलडोजर चलाए जाने से पहले डीडीए ने एक नोटिस तक भी नहीं भेजी थी.