menu-icon
India Daily

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन दिल्ली एम्स में 2:30 बजे तक की छुट्टी, पांच बड़े अस्पतालों में हाफ-डे

दिल्ली एम्स में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन 2:30 बजे तक छुट्टी रहेगी. अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि सभी महत्वपूर्ण सेवाएं चालू रहेंगी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Delhi AIIMS

नई दिल्ली: दिल्ली एम्स में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन 2:30 बजे तक छुट्टी रहेगी. अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि सभी महत्वपूर्ण सेवाएं चालू रहेंगी. इस दौरान रुटीन चिकिस्तीय सेवाएं प्रभावित रहेंगी. लेकिन इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी. 

एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि सभी नियुक्तियों को पुनर्निर्धारित किया जा रहा है और यदि कोई मरीज आता है, तो अस्पताल उन्हें समायोजित करने का प्रयास करेगा. अधिकारी ने बताया कि शाम की ओपीडी चालू रहेगी. एम्स के साथ-साथ केंद्र सरकार के पांच और अस्पतालों में उस दिन काम प्रभावित रहेगा. 

एम्स ने पत्र जारी करते हुए कहा कि 22 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे तक आधे काम बंद रहेंगे. शाखा अधिकारियों से अनुरोध है कि वे अपने मातहत कर्मचारियों को भी इस आदेश के बारे में अवगत कराएं. एम्स के एक अधिकारी ने बताया कि सभी अप्वाइंटमेंट को रिशेड्यूल किया जा रहा है. महत्वपूर्ण दानिक सेवाएं चलती रहेंगी. यदि कोई मरीज आता है तो हम उन्हें समायोजित करने का प्रयास करेंगे. शाम की ओपीडी चालू रहेगी.

एम्स के आलावा राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भी सेवाएं प्रभावित रहेगी. दोपहर डेढ़ बजे ओपीडी का पंजीकरण शुरू हो जाएगा. दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज से जुड़े कलावती सरन और सुचेता कृपलानी अस्पताल में भी ओपीडी सेवा प्रभाभित रहेगी. इससे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने राष्ट्रीय राजधानी में सभी सरकारी कार्यालयों, शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी), स्वायत्त निकायों, उपक्रमों और बोर्डों को राम मंदिर के उद्घाटन के दिन आधे दिन के लिए अपनी मंजूरी दे दी थी.