Video: गर्लफ्रेंड को 'Turu Love' दिखाना पड़ा भारी, बिना डरे बाघ के पिंजरे में चढ़ गया आशिक; फिर जो हुआ देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे!

अहमदाबाद के कांकरिया चिड़ियाघर में एक युवक अपनी प्रेमिका को प्रभावित करने के लिए बाघ के बाड़े में चढ़ गया और अपनी जान खतरे में डाल दी. युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और वेलेंटाइन पखवाड़े के दौरान चिड़ियाघर घूमने आया था, जहां उसने पेड़ पर चढ़ने की कोशिश की.

Twitter

Man Entered In Tiger Cage: अहमदाबाद के कांकरिया चिड़ियाघर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक अपनी प्रेमिका को रिझाने के चक्कर में बाघ के बाड़े में चढ़ गया और अपनी जान जोखिम में डाल दी. यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें युवक को बाघ के बाड़े के अंदर पेड़ पर चढ़ते हुए देखा जा सकता है.

युवक मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और वेलेंटाइन पखवाड़े में अपनी प्रेमिका के साथ चिड़ियाघर घूमने आया था. दोनों काफी देर तक चिड़ियाघर में घूमते रहे, लेकिन अचानक युवक को बाघ के बाड़े के पास जाकर बाड़ पर चढ़ने का ख्याल आया. युवक ने बाड़ पर चढ़ने के बाद पेड़ पर चढ़ने की कोशिश की, लेकिन पेड़ की टहनियां ऊंची होने के कारण वह अपना बैलंस बनाए रखने में नाकामयाब रहा.

बाघ के बाड़ में गिरा युवक 

इस दौरान युवक दो बार फिसला और एक बार तो नीचे गिर भी गया. युवक को गिरते देख बाड़े में बैठा बाघ भी तुरंत हरकत में आ गया था और युवक की ओर छलांग लगाने की कोशिश की. यदि समय पर चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने इसे नहीं देखा होता, तो युवक की जान मुश्किल में पड़ सकती थी. 

युवक को किया गिरफ्तार

चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने तुरंत युवक को बचाया और उसकी जान बचाई. बाद में पुलिस को सूचना दी गई और मणिनगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने युवक को जान जोखिम में डालने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इस घटना के बारे में युवक और उसकी प्रेमिका के परिवारों को भी सूचित किया गया है.