menu-icon
India Daily

खुशखबरी के बस 3 दिन बाकी! कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने बताया PM मोदी देने वाले हैं ये तोहफा

Good News: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने कार्यालय में कर्मचारियों के साथ बैठक की. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अब से तीन दिन बाद मिलने वाले तोहफे के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि 18 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के किसानों को बड़ा तोहफा देने वाले हैं. इसके लिए हमारे मंत्रालय ने पूरी तैयारी कर ली है. यानी 3 दिन बाद किसानों को खुशियां मिलने वाली हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Shivraj Singh Chauhan
Courtesy: Social Media

Good News: लोकसभा चुनाव के बाद सरकार बनते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसान और गरीबों के लिए बड़ा फैसला किया. इसमें उन्होंने किसान सम्मान निधि के लिए अगली किस्त और देश के गरीबों के लिए घर बनाने की घोषणा की. अब किसानों का इंतजार खत्म हो रहा है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस संबंध में मीडिया को जानकारी दी है. चौहान ने मंत्रालय में बैठक के बाद मीडिया से बात की और बताया कि किस दिन प्रधानमंत्री किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त जारी करेंगे.

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि 18 जून को बनारस में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होने जा रहा है. इसमें देश के 2 करोड़ किसान प्रत्यक्ष और वर्चुअली शामिल होंगे. इसके साथ ही कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को निमंत्रण भेजा गया है.

किसानों के खाते में आएंगे पैसे

शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि पीएम मोदी 18 जून को बनारस में एक सार्वजनिक रैली करेंगे. इसमे वो किसानों को संबोधित करेंगे. इसमें 30,000 प्रशिक्षित महिला कृषि मार्गदर्शक भी शामिल होंगी. इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नकद हस्तांतरण के जरिए पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किश्त जारी करेंगे. इससे सभी पात्र किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये पहुंच जाएंगे.

किन उत्पादों पर है फोकस

कृषि मंत्री ने अपने मंत्रालय के सभी विभागों के साथ बैठक की और दालों के साथ खाद्य तेलों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए जोर देने की बात कही. उन्होंने कहा कि हम उन उत्पादों पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं जिनके लिए देश अभी आयात पर निर्भर है. उन्होंने कहा कि  2047 तक विकसित भारत बनाने के लक्ष्य में कृषि केंद्रीय भूमिका में है. क्योंकि इसमें सबसे अधिक लोगों को रोजगार मिलता है.

9 करोड़ किसानों को लाभ

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुसार, देश में इस योजना के लिए पात्र किसानों की संख्या 9 करोड़ है. इन सभी के खाते में 2000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. उन्होने कहा कि हम अपने मंत्रालय के लिए 100 दिन का एजेंडा तैयार कर रहे हैं. PM ने सभी मंत्रियों को 100 दिन का एजेंडा तय करने का काम सौंपा है. हम इसे जल्द औपचारिक रूप दे देंगे.