menu-icon
India Daily

आगरा DPS स्कूल में 6 वर्षीय छात्र से क्रूरता, सीनियर पर गंभीर आरोप; जांच में जुटी पुलिस

आगरा में डीपीएस स्कूल में एक 6 वर्षीय केजी छात्र के साथ हुई बदमाशी और शारीरिक प्रताड़ना की घटना ने सभी को चौंका दिया है. एक 8 वर्षीय कक्षा 2 के छात्र ने उसे लगातार धमकाया और अपमानित किया.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
School Violence
Courtesy: Social Media

School Violence: उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित डीपीएस स्कूल में एक 6 वर्षीय केजी छात्र के साथ बदमाशी और शारीरिक प्रताड़ना का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बच्चे के अनुसार, कक्षा 2 के एक 8 वर्षीय छात्र ने उसे बार-बार धमकाया, थप्पड़ मारे और अपमानित किया. इस घटना के बाद पीड़ित छात्र ने स्कूल जाने से इनकार कर दिया, जिससे उसके माता-पिता चिंतित हो गए.

आपको बता दें कि एक वीडियो बयान में पीड़ित छात्र ने खुलासा किया, ''उसने पहले मेरे जूते पर थूका और फिर मुझे उसे चाटने के लिए मजबूर किया. उसने मुझे 30 बार थप्पड़ मारे और गला घोंटने की धमकी दी.'' छात्र के माता-पिता ने 5 मार्च को आगरा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई.

स्कूल प्रशासन की प्रतिक्रिया

डीपीएस स्कूल, दयालबाग परिसर की प्रधानाध्यापिका निधि सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है.

  • स्कूल बस अटेंडेंट को निलंबित किया गया
  • सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है
  • आरोपी छात्र को स्कूल आने से रोका गया और उसके माता-पिता को बुलाया गया

मामले की जांच में जुटी पुलिस

बता दें कि मामले की जांच कर रहे एसीपी मयंक तिवारी ने कहा, ''हम दोनों पक्षों को 8 मार्च को बुलाकर उनके बयान दर्ज कर रहे हैं, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.''

बच्चे की तबीयत बिगड़ी, परिवार परेशान

वहीं पीड़ित छात्र की मां ने बताया कि बच्चा लंबे समय से बीमार था और डॉक्टर भी कारण नहीं समझ पा रहे थे. ''पिछले एक सप्ताह से वह नींद में बड़बड़ाने लगा और डर के मारे कहने लगा - 'वह मुझे मार देगा'. डॉक्टर की काउंसलिंग के दौरान उसने अपनी आपबीती बताई.''

आरोपी छात्र के पिता का बयान

बहरहाल, कक्षा 2 के छात्र के पिता ने कहा, ''मेरा बेटा बैडमिंटन, ट्यूशन और संगीत कक्षाओं में जाता है. हमें पहले कभी ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली. हो सकता है कि बस में बच्चों के बीच कोई घटना हुई हो, लेकिन इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है.''