करारी हार के बाद गठबंधन का राग! AAP-कांग्रेस किसे जिम्मेदार मानते हैं संजय राउत?

दिल्ली चुनाव नतीजों पर शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने कहा, कांग्रेस हमारी वरिष्ठ साथी है और राहुल गांधी हमारे नेता हैं. वरिष्ठ साथी की जिम्मेदारी है कि वह सबको साथ लेकर चले. यह आप की भी जिम्मेदारी थी. इस पर चर्चा होनी चाहिए थी. शायद नतीजे अलग होते और भाजपा नहीं जीतती.

Social Media

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है. 27 साल के वनवास खत्म हो गया है. आम आदमी पार्टी को करारी हार मिली. साथ ही कांग्रेस तीसरी बार राजधानी में खाता नहीं खोल पाई. नतीजे के बाद कई नेताओं की प्रतिक्रिया आई है.  शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने भी इस मामले पर अपना बयान दिया है. 

दिल्ली चुनाव नतीजों  पर शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने कहा,कांग्रेस हमारी वरिष्ठ साथी है और राहुल गांधी हमारे नेता हैं...वरिष्ठ साथी की जिम्मेदारी है कि वह सबको साथ लेकर चले. यह आप की भी जिम्मेदारी थी. इस पर चर्चा होनी चाहिए थी. शायद नतीजे अलग होते और भाजपा नहीं जीतती.

संजय राउत ने कहा ने कहा कि गठबंधन की राजनीति में अहंकार नहीं होना चाहिए.  इसके लिए आप और कांग्रेस दोनों जिम्मेदार हैं. कांग्रेस को बड़े भाई की जिम्मेदारी निभानी चाहिए. दिल्ली में इंडिया ब्लॉक के दोनों पार्टी, कांग्रेस और AAP ने अगल-अलग चुनाव लड़ा. 

जहां से शुरू की राजनीति वहीं हुआ बुरा हाल

आम आदमी पार्टी ने चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही अकेले चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया था. चुनाव प्रचार के दौरान भी दोनों दलों के बीच तकरार देखने को मिला. एक दूसरे के नेता हमला करते रहे. आम आदमी पार्टी का जहां जन्म हुआ, और जहां लगातार 2 विधानसभा चुनाव में एकतरफा जीत दर्ज की, वो ‘दिल्ली का किला’ ढह गया. केजरीवाल ने 2013 में 28 सीटों के साथ दिल्ली की राजनीति में एंट्री की थी. इसके बाद 2015 में आप ने 70 में से 67 सीटें जीतीं और 2020 में सीटों की संख्या 62 रही.