PM Modi address to the nation after Ramlala Pran Pratistha: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम अयोध्या में जारी है. पीएम मोदी मुख्य यजमान रहे. विधी-विधान से सारे अनुष्ठान पूरी की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विश्व के कोने-कोने से जुड़े सभी राम भक्त आप सभी को प्रणाम. आप सभी को राम-रामआज हमारे राम आ गए हैं. कितना कुछ कहने को है, लेकिन कंठ अवरूद्ध है, शरीर स्पंदित है, चित अभी भी उस पल में जी रहा है. हमारे रामलला अब टेंट में नहीं रहेंगे. हमारे रामलला अब दिव्य मंदिर में रहेंगे. मेरा पक्का विश्वास है, आपार श्रद्धा है, जो घटित हुआ है, उसकी अनुभूति देश और विश्व के कोने-कोने में रामभक्तों को हो रही होगी.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज प्रभु श्रीराम से क्षमा याचना भी करता हूं. कुछ कमी भी थी हमारे अंदर हमारे पुरुषार्थ में कमी थी. लेकिन वो कमी आज पूरी हुई है. मुझे विश्वास है भगवान राम हमें जरूर माफ करेंगे. प्रभु का आगमन देखकर अयोध्या वासी देशवासी हर्ष से भर गए.
पीएम मोदी ने कह हमें विश्वास है कि श्रीराम हमें अवश्य क्षमा करेंगे. हमारी कई कई पीढियों ने वियोग सहा है. भारत के तो संविधान में, उसकी पहली प्रति में भगवान राम विराजमान है. संविधान के अस्तित्व में आने के बाद भी भगवान राम के अस्तित्व को लेकर लड़ाई लड़ी गई. मैं आभार व्यक्त करुंगा भारत की न्यायपालिका का, कि उन्होंने न्याय की लाज रख ली. न्याय के पर्याय राम का मंदिर भी न्याय के आधार पर ही बना है.
गांव-गांव में एक साथ कीर्तन
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज गांव-गांव में एक साथ कीर्तन, संकीर्तन हो रहे हैं. आज मंदिरों में उत्सव हो रहे हैं, स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे हैं, पूरा देश आज दीपावली मना रहा है, आज शाम घर-घर राम ज्योति प्रज्वलित करने की तैयारी है. अरिटल मोनाई पर था. जिस घड़ी प्रभु राम समुद्र को पार करने वाले थे. वो भी एक कालचक्र था. वहां मैंने पुष्पवंदना की. वहां मेरे भीतर एक विश्वास सजा. कि काल चक्र फिर से बदलेगा.
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन किया और मंदिर के गर्भगृह में रामलला की मूर्ति को प्राण प्रतिष्ठित किया. इसके साथ ही 500 वर्षों का राम मंदिर का इंतजार खत्म हो गया. भव्य उद्घाटन के साथ अयोध्या में ही नहीं, बल्कि देशभर में राम मंदिर के उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा की धूम मची है. देशभर में लोगों ने अपने घरों, मंदिरों और सार्वजनिक स्थानों को सजाया है. राम मंदिर उद्घाटन में देश के उद्योगपतियों, बॉलीवुड कलाकारों, राजनेताओं, साधु-संतों समेत भारत की नामी हस्तियों समेत करीब 8000 लोगों ने हिस्सा लिया.