Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हाल ही में हुई भगदड़ के बाद रेलवे प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 26 फरवरी तक काउंटर से प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पूरी तरह बंद कर दी गई है.
स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक
आपको बता दें कि भगदड़ की घटना के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS) पर यात्रियों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया गया है. रेलवे प्रशासन ने आदेश जारी किया है कि अब प्लेटफॉर्म टिकट काउंटर से नहीं बेचे जाएंगे. यह फैसला 26 फरवरी तक लागू रहेगा, जिससे स्टेशन पर भीड़ को कम किया जा सके.
क्राउड मैनेजमेंट के लिए पुलिस की तैनाती
वहीं यात्रियों की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए दिल्ली पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर विशेष इंतजाम किए हैं. रेलवे प्रशासन ने इंस्पेक्टर रैंक के छह अनुभवी पुलिस अधिकारियों को स्टेशन पर तैनात किया है. इनमें से कई अधिकारी पहले भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पुलिस थाने में एसएचओ के रूप में तैनात रह चुके हैं, जिससे उन्हें स्टेशन के हालात को संभालने का अच्छा अनुभव है.
महाकुंभ यात्रा के कारण बढ़ी भीड़
बताते चले कि शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई थी. दरअसल, महाकुंभ के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्टेशन पर इकट्ठा हो गए थे. शाम 4 बजे से ही स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी. इस दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 13 पर दरभंगा जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के यात्री भी जुटे हुए थे. नतीजतन, 13 और 14 नंबर प्लेटफॉर्म पर पैर रखने तक की जगह नहीं बची. हालात इतने बिगड़ गए कि महज एक घंटे के भीतर 1500 से ज्यादा सामान्य टिकटों की बिक्री हो गई और भीड़ पूरी तरह से अनियंत्रित हो गई.
स्टेशन पर बेकाबू हालात
आपको बता दें कि भगदड़ के बाद स्टेशन का दृश्य बेहद भयावह था. भीड़ में महिलाएं, बुजुर्ग और छोटे बच्चे भी शामिल थे. प्लेटफॉर्म पर इतनी अधिक भीड़ जमा हो गई कि यात्री ट्रेन तक पहुंचने में असमर्थ हो गए. इस गंभीर स्थिति को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने तुरंत प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक लगाने का निर्णय लिया.
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से की अपील
इसके अलावा, रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे बिना जरूरत स्टेशन पर भीड़ न बढ़ाएं और अनावश्यक रूप से प्लेटफॉर्म पर न आएं. प्रशासन का कहना है कि यह रोक 26 फरवरी तक लागू रहेगी, लेकिन भीड़ को देखते हुए इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है.
बहरहाल, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद रेलवे ने तुरंत कदम उठाते हुए प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल की तैनाती भी की गई है. यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वे अवश्यकता पड़ने पर ही स्टेशन पहुंचे और भीड़भाड़ से बचें.