दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) की हार और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की भरमार हो गई है. यूजर्स अरविंद केजरीवाल के पुराने बयानों को लेकर उन पर कटाक्ष कर रहे हैं और मजेदार पोस्ट साझा कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर केजरीवाल के उस बयान का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है, जिसमें उन्होंने 2023 में कहा था कि "दिल्ली में हमें हराने के लिए नरेंद्र मोदी जी को दूसरा जन्म लेना पड़ेगा." अब जब चुनाव परिणाम BJP के पक्ष में आए हैं, तो इस वीडियो को बड़े पैमाने पर शेयर किया जा रहा है.
'बोरा दौड़' वीडियो से चुनावी तस्वीर बयां
एक वायरल मीम में ‘बोरा दौड़’ का वीडियो दिल्ली चुनाव की स्थिति को हास्यपूर्ण तरीके से दिखा रहा है. इस वीडियो में BJP जीत की ओर तेजी से बढ़ती दिख रही है, AAP पीछे-पीछे संघर्ष कर रही है, जबकि कांग्रेस पूरी तरह अलग दिशा में जाती नजर आ रही है.
राहुल गांधी पर भी बने मीम्स
दिल्ली चुनावों में कांग्रेस की दुर्दशा पर राहुल गांधी से जुड़ा एक मीम वायरल हो रहा है. इसमें राहुल गांधी को पेट्रोल पंप पर एक ग्राहक से ‘जीरो’ चेक करने के लिए कहते हुए दिखाया गया है, जो कांग्रेस के लगातार तीसरी बार शून्य सीटों पर सिमटने पर कटाक्ष करता है.
केजरीवाल और स्वाति मालीवाल विवाद भी चर्चा में
सोशल मीडिया पर केजरीवाल और AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के बीच हुए विवाद को भी मीम्स के जरिए निशाना बनाया जा रहा है. कई यूजर्स का कहना है कि AAP की हार में मतदाताओं से ज्यादा स्वाति मालीवाल की भूमिका रही. बता दें कि पिछले साल स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के घर पर कथित दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था, जिसके बाद से वह लगातार पार्टी के खिलाफ मुखर रहीं.
‘AAP को 60 सीटें मिलने’ वाले बयान पर मीम्स की बारिश
दिल्ली के पटपड़गंज से AAP प्रत्याशी अवध ओझा का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह AAP के 60 से अधिक सीटें जीतने का दावा कर रहे थे. एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा, "ये है मेंटोस जिंदगी."
संजय सिंह के वीडियो पर मजेदार प्रतिक्रियाएं
AAP नेता संजय सिंह का एक एडिटेड वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते दिख रहे हैं, "मंदिर के अंदर गया तो हलवा खत्म और बाहर आया तो चप्पल गायब." इस मीम में AAP की हार और पार्टी के प्रमुख नेताओं के हारने पर व्यंग्य किया गया है.
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे ये मीम्स
दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर #DelhiElectionResults, #KejriwalMemes, #AAPVsBJP जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं.