जम्मू और कश्मीर, एक बार फिर आतंकी हमलों से दहल उठा है. रियासी, कठुआ और डोडा में 72 घंटों के अंदर 3 आतंकी हमले हुए हैं. ये हमले बेहद डराने वाले हैं. अचनाक एक के बाद एक हमलों की वजह से घाटी के लोग दहशत में हैं. डोडा में मंगलवार दे रात आतंकियों ने एक सैन्य बेस पर हमला बोल दिया. उन्होंने कई राउंड फायरिंग भी की. बीते 3 दिनों में यह तीसरी बड़ी घटना है. पुलिस का कहना है कि सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है.
जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक सेना और पुलिस की संयुक्त चौकी ने डोडा के चत्तरगला इलाके में आतंकवादियों से मुठभेड़ की है. दोनों तरफ से गोलीबारी की जा रही है. गोलीबारी में दो सैनिक घायल हो गए हैं. कठुआ में भी आतंकवादियों की गोलीबारी में एक शख्स ने जान गंवा दी और दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
इससे पहले रविवार को रियासी में आतंकियों ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर हमला बोल दिया था. आतंकियों ने 5 मिनट तक फायरिंग की थी. ड्राइवर जख्मी हुआ तो बस खाई में जा गिरी. इस हमले में 9 यात्री मारे गए थे, वहीं कई अन्य गंभीर रूप से जख्मी हैं.
जम्मू क्षेत्र के एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस आनंद जैन ने कहा है कि डोडा के छत्तरगला इलाके में सेना के अड्डे पर आतंकवादियों मंगलवार रात गोलीबारी कर दी. पुलिस और राष्ट्रीय राइफल्स का संयुक्त दल, गश्ती कर रहा था, तभी हमला हुआ. अब आतंकी पीर पंजाल के घने जंगलो में छिपे हैं, जिसकी वजह से उनके रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही हैं.
कठुआ के हीरानगर में, सैदा सुखल गांव में आतंकियों ने हमला किया है, जिसमें एक ग्रामीण बुरी तरह जख्मी हो गया है. एक आतंकी मारा गया है, दूसरे की तलाश जारी है. वहीं मंगलवार देर रात डोडा के छत्तरगला में 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की संयुक्त चेकपोस्ट पर हमला हुआ है. आतंकियों ने जमकर फायरिंग की, जिसमें 5 जवान और 1 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. मुठभेड़ अब भी जारी है.